The New York Times ने PM मोदी को नहीं बताया दुनिया की आखिरी उम्मीद, वायरल कटिंग फर्जी है

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल फ्रंट पेज एडिटेड है।

Fact Check Edited New York Times Front Page Of 26 September 2021 edition viral with fake claim once again

आरएसएफसी (टीम मोहाली)- मशहूर अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान द न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज की कटिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस कटिंग में पीएम मोदी की बड़ी तस्वीर और पीएम की तारीफ में शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। दावा किया जा रहा है कि मीडिया हाउस ने प्रधानमंत्री मोदी को सबसे मजबूत पीएम बताया और पूरे फ्रंट पेज पर मोदी की तारीफ की।

फेसबुक यूजर तारा गुप्ता ने वायरल कटिंग शेयर करते हुए लिखा, "हरहर मोदी, घर-घर मोदी।"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल फ्रंट पेज एडिटेड है। न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से पीएम के बारे में ऐसा कोई पेज प्रकाशित नहीं किया गया है।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस कटिंग को ध्यान से पढ़ा। अगर इस कटिंग को ध्यान से पढ़ा जाए तो इसमें बड़ी गलतियां नजर आ सकती है। इस कटिंग में तारीख 26 सितंबर 2021 का जिक्र है और सितंबर के लिए अंग्रेजी शब्द की वर्तनी गलत है। इस कटिंग में September की जगह Setpember लिखा हुआ है। इतने बड़े मीडिया संस्थानों से इतनी बड़ी गलती कम ही देखने को मिलती है।

 

आगे बढ़ते हुए, हम न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर गए और 26 सितंबर, 2021 का ई-पेपर खंगाला। 26 सितंबर के अखबार में हमें पीएम मोदी के बारे में ऐसी कोई खबर नहीं मिली। इससे साफ है कि वायरल कटिंग एडिटेड है।

26 सितंबर 2021 ' का The New York Times Epaper  यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि ये कटिंग वायरल हुई हो, यह कटिंग पहले भी वायरल हो चुकी है और उस समय भी स्पोक्समैन ने इसकी जांच की थी।

नतीजा- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल फ्रंट पेज एडिटेड है। न्यूयॉर्क टाइम्स की ओर से पीएम के बारे में ऐसा कोई पेज प्रकाशित नहीं किया गया है।