सही सलामत हैं पंजाबी अभिनेता बिन्नू ढिल्लों, मौत का वायरल दावा फर्जी है- Fact Check रिपोर्ट
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। अभिनेता बिन्नू ढिल्लों सुरक्षित हैं
Claim
सोशल मीडिया पर पंजाबी मीडिया आउटलेट प्रो पंजाब टीवी के हवाले से एक ग्राफिक शेयर कर दावा कर रहा है कि पंजाबी अभिनेता बिन्नू ढिल्लों की सड़क दुर्घटना के कारण मौत हो गई है।
फेसबुक यूज़र "Gagi Dhaliwal" ने वायरल ग्राफिक साझा करते दावा किया कि पंजाबी अभिनेता बिन्नू ढिल्लों की सड़क दुर्घटना के कारण मौत हो गई है।
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। अभिनेता बिन्नू ढिल्लों सुरक्षित हैं और उनकी मौत का दावा करने वाला वायरल ग्राफिक फर्जी है।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले मामले की खबर ढूंढनी शुरू की। आपको बता दें कि वायरल दावे के संबंध में हमें कोई आधिकारिक खबर नहीं मिली है। आपको बता दें कि अगर एक्टर बिन्नू की मौत हो गई होती तो ये खबर अब तक हेडलाइन का रूप ले चुकी होती, लेकिन वायरल दावे के संबंध में हमें कोई खबर नहीं मिली है।
अब हमने आगे बढ़ते हुए अभिनेता के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर विज़िट किया। आपको बता दें कि एक्टर ने कुछ घंटे पहले और बीते दिनों भी पोस्ट शेयर किए हैं, जिससे साफ है कि एक्टर सही सलामत हैं।
अब हमने इस ग्राफिक को ढूंढने के लिए मीडिया हॉउस Pro Punjab के आधिकारिक फेसबुक पेज पर विज़िट किया। हमें इस ग्राफिक को लेकर वहां स्पष्टीकरण पोस्ट मिला। पोस्ट करते हुए लिखा गया, "शरारती तत्वों ने Pro Punjab TV के ग्राफिक को छेड़छाड़ कर वायरल किया है।"
बता दें की असल ग्राफिक में पंजाबी अभिनेता रणदीप भंगू की मौत के बारे में जानकारी दी गई थी।
मतलब साफ़ था कि वायरल हो रहा ग्राफिक फर्जी है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया। अभिनेता बिन्नू ढिल्लों सुरक्षित हैं और उनकी मौत का दावा करने वाला वायरल ग्राफिक फर्जी है।
Result: Fake
Our Sources
Social Media Accounts Of Binnu Dhillon
Meta Post Of Pro Punjab TV Published On 23 June 2024
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।