Fact Check :कप्तान रोहित शर्मा की बेटी के इस वायरल वीडियो का वर्ल्ड कप 2023 से कोई संबंध नहीं है
इसका क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत की हार से कोई लेना-देना नहीं है।
आरएसएफसी (टीम मोहाली) - विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स रोहित की बेटी समायरा से रोहित शर्मा के बारे में सवाल पूछता है और समायरा जवाब देती है कि उसके पिता ठीक हैं और एक महीने में पहले जैसे हो जायेंगे।
फेसबुक पेज "पंजाब एक नज़र" ने वायरल वीडियो की रील शेयर करते हुए लिखा, 'रोहित शर्मा की बेटी कहती है, पापा कमरे में हैं, एक महीने में फिर हंसने लगेंगे, देखो बेटियां कितना ख्याल रखती हैं।'
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और इसका क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत की हार से कोई लेना-देना नहीं है।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो के कीफ्रेम्स निकाले और उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो पुराना है
हमें यह वीडियो जून 2022 में एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर हुआ मिला। अकाउंट "कृष" ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, "#RohitSharma Daughter #samaira Today at #Leicester How cute she is ???????? MY FATHER IS TAKING REST IN THE ROOM GOT #covidpositive @ritssajdeh @ImRo45 #ENGvIND @ITGDsports"
मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो तब बनाया गया था जब रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव होने के कारण बेड रेस्ट पर थे और उनकी बेटी ने एक शख्स को जवाब देते हुए कहा था कि उनके पिता जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें यहां और यहां क्लिक करके पढ़ी जा सकती हैं।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो हाल का नहीं बल्कि पुराना है और इसका क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत की हार से कोई लेना-देना नहीं है।