सुनाम के गांव जगतपुरा में हुई मारपीट का वीडियो अब छत्तीसगढ़ के नाम पर वायरल, Fast Fact Check
वायरल वीडियो अभी का नहीं बल्कि पुराना है और यह छत्तीसगढ़ का नहीं बल्कि पंजाब के सुनाम के अंतर्गत आने वाले गांव जगतपुरा का है।
Claim
RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर पिटाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ईसाई समुदाय के पादरी को RSS और हिन्दू संघठनो के लोगों द्वारा पीटा गया है।
X ਯੂਜ਼ਰ "Akram~Pathan~Journalist" ने 28 मार्च 2024 को वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "#छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा वायरल वीडियो !! सुबह 7.30 बजे छत्तीसगढ़ राज्य में गुंडों ने 3 पादरी पर लाठियों से हमला कर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए !! उनकी हालत गंभीर है सरकार और पुलिस से आशा करता हूं !!ऐसे मनबड़ गुंडो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए !!"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है, हालिया नहीं। यह वीडियो छत्तीसगढ़ का नहीं बल्कि पंजाब के सुनाम अधीन आते गांव जगतपुरा का है, जहां खुलेआम गुंडागर्दी का मंजर देखने को मिला था।
Investigation
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ध्यान से देखा और वीडियो के कीफ्रेम्स निकालकर उन पर रिवर्स इमेज सर्च किया।
वायरल वीडियो पंजाब के सुनाम का है
इस मामले की खबर हमें 19 फरवरी 2023 को प्रकाशित मीडिया आउटलेट पंजाबी जागरण के आर्टिकल से मिली। आर्टिकल में वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शीर्षक दिया गया, ''सुनाम में शख्स को बेरहमी से पीटा, निहत्थे शख्स को रॉड से पीट पैर और हाथ तोड़े''
इस खबर के मुताबिक, ''गांव जगतपुरा में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तीन-चार हमलावरों ने 37 साल के एक शख्स को घेर लिया और लोहे की रॉड से उसे बेरहमी से पीटा। उन्होंने इस मारपीट का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। हमलावरों ने मोटरसाइकिल सवार को नीचे फेंक कर उसे रॉड से पीटना शुरू कर दिया। वह बचाव के लिए हाथ जोड़ रहा था लेकिन हमलावरों ने उसे नहीं छोड़ा। इसी बीच एक राहगीर महिला भी चिल्ला रही थी कि युवक को नहीं पीटा जाए, लेकिन हमलावर नहीं रुके।"
वहीं, मामले की जानकारी हमें ईटीवी भारत पंजाबी की खबर से भी मिली। इस खबर के मुताबिक, ''यह वीडियो संगरूर जिले के सुनाम ब्लॉक के जगतपुरा गांव का है। पीड़ित का नाम सोनू बताया जा रहा है।''
इस मामले पर अंतिम पुष्टि के लिए हमने संगरूर जिले से रोज़ाना स्पोक्समैन के प्रभारी रिपोर्टर तजिंदर शर्मा से बात की। तजिंदर ने इस वीडियो को सुनाम के एक स्थानीय पत्रकार के साथ साझा किया और पुष्टि की कि वायरल घटना सुनाम के जगतपुरा गांव की एक पुरानी घटना है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ये वीडियो उत्तर प्रदेश के नाम पर वायरल हुआ था और उस वक्त भी इसका फैक्ट चेक रोज़ाना स्पोक्समैन के फैक्ट चेक विंग ने किया था। हमारी पिछली पूरी पड़ताल यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।
Conclusion
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो पुराना है, हालिया नहीं। यह वीडियो छत्तीसगढ़ का नहीं बल्कि पंजाब के सुनाम अधीन आते गांव जगतपुरा का है, जहां खुलेआम गुंडागर्दी का मंजर देखने को मिला था।
Result: Misleading
Our Sources:
News Article Of Punjabi Jagran Dated 19 feb 2023
News Article Of ETV Bharat Dated 20 feb 2023
Physical Verification Quote Over Phone By Rozana Spokesman Sangrur District Reporter Tajinder Sharma
किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें "Factcheck@rozanaspokesman.com" पर ई-मेल करें।