सिखों के दसवें गुरु के पांच प्यारों को लेकर PM मोदी ने नहीं किया यह वायरल दावा, Fact Check रिपोर्ट

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया है। पीएम मोदी ने दशम पातशाह के पांच प्यारों को लेकर बयान दिया था

Fact Check Fake Claim Viral Regarding PM Modi Statement Over Guru Gobind Singhs First Five Pure Sikhs

Claim

पंजाब लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों पंजाब का दौरा किया और पटियाला, जालंधर और गुरदासपुर में लोगों के सामने मुखातिब हुए। अब इस यात्रा का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटियाला में बयान दिया है और कहा है कि सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के पांच प्यारों में से एक उनके चाचा थे। इस वीडियो को वायरल कर पीएम मोदी पर निशाना साधा जा रहा है।

फेसबुक पेज "News Sixer24 Punjab" ने वायरल वीडियो साझा करते हुए लिखा, "पटियाला में PM मोदी का दावा "गुरु गोबिंद सिंह जी के पांच प्यारों में से एक उनके चाचा थे"

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया है। पीएम मोदी ने दशम पातशाह के पांच प्यारों को लेकर बयान दिया था और कहा था कि गुरु के पांच प्यारों में से एक गुजरात के द्वारका से थे, उनके चाचा नहीं। अब फर्जी दावा वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

Investigation 

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले पीएम मोदी का पटियाला में दिया गया पूरा भाषण सुना।

"वायरल दावा फर्जी है"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मई 2024 को बीजेपी के लिए प्रचार करने के लिए पंजाब आये और प्रणीत कौर के पक्ष में अपने पंजाब दौरे की शुरुआत पटियाला से की। आपको बता दें कि हमने पीएम का पटियाला में दिया गया भाषण पूरा सुना।

मीडिया संस्थान रोज़ाना स्पोक्समैन ने इस पूरे भाषण को शेयर करते हुए लिखा, 'पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत पंजाबी में की, उन्होंने क्यों कहा कि मैं भाग्यशाली हूं, देखिए पंजाब के मुद्दों और किसानों के बारे में क्या कहा'

वायरल भाग को 18 मिनट और 10 सेकंड के बाद सुना जा सकता है। पीएम कहते हैं कि ''मेरा आपसे खून का रिश्ता है...गुरु गोबिंद सिंह जी के जो पहले पंच प्यारों थे..उनमें मेरे द्वारका से एक पंच प्यारे थे''

आपको बता दें कि द्वारका गुजरात का एक प्राचीन शहर है और यहां पीएम ने इसी शहर का जिक्र किया था न कि उन्होंने कहा था कि उनके एक चाचा पंच प्यारे  थे।

Conclusion 

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को फर्जी पाया है। पीएम मोदी ने दशम पातशाह के पांच प्यारों को लेकर बयान दिया था और कहा था कि गुरु के पांच प्यारों में से एक गुजरात के द्वारका से थे, उनके चाचा नहीं। अब फर्जी दावा वायरल कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

Result- Fake

Our Sources

Meta Live News Video Of Rozana Spokesman Shared On 23 May 2024

किसी खबर पर संदेह? हमें भेजें हम उसका Fact Check करेंगे... हमें "9560527702" पर व्हाट्सएप करें या हमें  "Factcheck@rozanaspokesman.com"  पर ई-मेल करें।