Fact Check: कनाडा के कैबिनेट मंत्री हरजीत सज्जन के साथ नजर आ रहे सिख अधिकारी मलेशिया के रक्षा मंत्री नहीं हैं
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया।
आरएसएफसी (टीम मोहाली)- सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक सिख अधिकारी को कनाडा के कैबिनेट मंत्री हरजीत सिंह सज्जन से हाथ मिलाते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि जो सिख अधिकारी हरजीत सज्जन से हाथ मिला रहे हैं वो मलेशिया के रक्षा मंत्री हैं।
फेसबुक यूजर "जत्थेदार हरनाथ सिंह जलालपुर" ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "झुलते निशान रहेंगे पंथ महाराज के। कनाडा और मलेशिया के दो सिख रक्षा मंत्री एक-दूसरे से मिल रहे हैं।"
रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। हरजीत सिंह सज्जन से हाथ मिलाने वाले सिख अफसर, इमिग्रेशन सर्विसेज यूनियन पेनिनसुला मलेशिया के पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह हैं।
स्पोक्समैन की पड़ताल
पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया।
तस्वीर में मलेशिया के रक्षा मंत्री नहीं हैं
हमें यह तस्वीर 26 अप्रैल 2017 को "पंजाबी रेडियो यूएसए" नाम के फेसबुक पेज पर शेयर हुई मिली। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा था, "टौर देख सरदार दी। टौर देख सरदार दी। एस. हरजीत सिंह सज्जन का मलेशियाई सिख आव्रजन अधिकारी एस. अजीत सिंह ने स्वागत किया।"
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, मलेशियाई सिख आव्रजन अधिकारी अजीत सिंह हरजीत सज्जन के साथ हैं।
इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए हमने कीवर्ड सर्च किया तो हमें अजीत सिंह के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर की गई यह तस्वीर मिल गई। अजीत ने यह तस्वीर 24 अप्रैल 2017 को शेयर की थी और कैप्शन लिखा था, "मलेशिया की दो दिवसीय यात्रा के लिए केएलआईए में @हरजीत सज्जन का स्वागत है। हमारे लिए गर्व का क्षण @sikhmalaysia @SikhInside @sikh"
अजीत के अकाउंट पर अपडेटेड बायो के मुताबिक, अजीत, इमिग्रेशन सर्विसेज यूनियन पेनिनसुला मलेशिया के पूर्व अध्यक्ष हैं।
इससे साफ हो गया कि वायरल दावा भ्रामक है।
बता दें कि मलेशिया के हालिया रक्षा मंत्री "मोहम्मद हसन" हैं और उनसे पहले निशामुद्दीन हुसैन मलेशिया के रक्षा मंत्री थे। इसके साथ ही कनाडा के वर्तमान रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर हैं।
निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। हरजीत सिंह सज्जन से हाथ मिलाने वाले सिख अफसर, इमिग्रेशन सर्विसेज यूनियन पेनिनसुला मलेशिया के पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह हैं।