तीनों वायरल वीडियो में एक ही फिलिस्तीनी नागरिक नहीं है, पढ़ें Fact Check रिपोर्ट

Rozanaspokesman

फेक्ट चैक

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया।

Fact Check Old video of injured palestinian child viral linked with hamas crisis man

RSFC (Team Mohali)- सोशल मीडिया पर इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध को लेकर कई फर्जी और भ्रामक दावे वायरल हो रहे हैं। अब इसी लड़ी में 3 वीडियो का एक कोलाज वायरल हो रहा है जिसमें एक वीडियो में एक शख्स हमास द्वारा किए गए मिसाइल हमले पर खुशी जाहिर कर रहा है और दूसरे वीडियो में वही शख्स इजराइल द्वारा हमास पर हमला करने पर रोता हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही तीसरे वीडियो में एक शख्स को अस्पताल के अंदर भर्ती देखा जा सकता है। अब दावा किया जा रहा है कि ये तीनों वीडियो एक ही शख्स के हैं। वीडियो वायरल कर दावा किया गया कि ये फिलिस्तीनी शख्स घायल होने का नाटक कर रहा है और लोगों को गुमराह कर रहा है।

एक्स अकाउंट "I Meme Therefore I Am" ने इन वीडियोज़ का एक कोलाज साझा किया और लिखा, "HAMAS Crisis Actor Strikes Again."

कई यूजर्स इस दावे को वायरल कर रहे हैं। ऐसे कुछ पोस्ट यहां और यहां क्लिक करके देखे जा सकते हैं।

रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। तीनों वायरल वीडियो में एक ही फ़िलिस्तीनी नागरिक नहीं है। पहले दो वायरल वीडियो में फिलिस्तीनी ब्लॉगर सालेह अलजाफरावी को दिखाया गया है और तीसरे वीडियो में फिलिस्तीनी बच्चे मोहम्मद ज़ेंडिक को दिखाया गया है जो जुलाई में इजरायली हमले के दौरान घायल हो गया था।

स्पोक्समैन की पड़ताल

पड़ताल शुरू करते हुए हमने सबसे पहले इन तीनों वीडियो पर कीवर्ड के साथ रिवर्स इमेज सर्च किया।

वायरल हो रहे तीनों वीडियो एक ही शख्स के नहीं हैं

पहले दो वीडियो में एक शख्स इजराइल पर हमास के हमले पर खुशी मनाता और इजराइल पर हमला होने पर रोता नजर आ रहा है। हमने इस मामले पर काफी रिसर्च की और पाया कि ये वीडियो फिलिस्तीनी ब्लॉगर  saleh.aljafarawi  के हैं जिन्होंने इन वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

क्या अस्पताल में यही ब्लॉगर है?

नहीं, सर्च के दौरान हमें इस दावे पर प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। आपको बता दें कि तस्वीर में दिख रहा बच्चा फिलिस्तीन का है लेकिन सालेह अलजाफरावी नहीं हैं।

palsolidarity.org की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बच्चे का नाम मोहम्मद ज़ेंडिक है, जो 24 जुलाई 2023 को नूर शम्स कैंप पर इज़राइल द्वारा किए गए हमले में घायल हो गया था और इस बच्चे ने हमले में अपना एक पैर खो दिया था।

आपको बता दें कि इस बच्चे का वायरल वीडियो हमें urlebird.com पर 2 महीने से ज्यादा पुराना अपलोड मिला जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

यह हमला इजराइल ने 24 जुलाई 2023 को किया था

आपको बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष की कहानी नई नहीं है। जुलाई में इजराइल ने फिलिस्तीन पर हमला किया और कुछ इलाकों पर कब्जा कर लिया। इस मामले पर मीडिया रिपोर्ट यहां क्लिक कर पढ़ी जा सकती है।

निष्कर्ष- रोज़ाना स्पोक्समैन ने अपनी पड़ताल में वायरल पोस्ट को भ्रामक पाया। तीनों वायरल वीडियो में एक ही फ़िलिस्तीनी नागरिक नहीं है। पहले दो वायरल वीडियो में फिलिस्तीनी ब्लॉगर सालेह अलजाफरावी को दिखाया गया है और तीसरे वीडियो में फिलिस्तीनी बच्चे मोहम्मद ज़ेंडिक को दिखाया गया है जो जुलाई में इजरायली हमले के दौरान घायल हो गया था।