यूको बैंक का चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 86 प्रतिशत बढ़कर 581.24 करोड़ रुपये पर

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक ने 312.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

uco bank's fourth quarter net profit up 86 percent at rs 581.24 crore

मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 86.2 प्रतिशत बढ़कर 581.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में बैंक ने 312.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि उसने 2022-23 में 1,862.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो 2021-22 के 929.76 करोड़ रुपये से लगभग दोगुना है। यह बैंक का किसी एक वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा लाभ है। वित्त वर्ष के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 7,343.13 करोड़ रुपये रही। यह भी किसी एक साल में बैंक की सबसे ऊंची ब्याज आय है।

चौथी तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 4.78 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक साल पहले 7.89 प्रतिशत पर थीं। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 2.7 प्रतिशत से घटकर 1.29 प्रतिशत रह गया