नई दिल्‍ली जा रही IndiGo की फ्लाइट की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

संदेह है कि एक पक्षी के विमान से टकराने के कारण तकनीकी समस्या आई।’’

file photo

भुवनेश्वर:  दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान को कुछ तकनीकी खामी आने के कारण सोमवार को यहां हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। एक अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीपीआईए) से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद आपात स्थिति में उतारा गया।

बीपीआईए निदेशक प्रसन्न प्रधान ने  न्युज एजेंसी  ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उड़ान के दौरान तकनीकी समस्याओं का पता चलने के बाद दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान को सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।’’ हवाई अड्डे पर पूरी तरह आपात स्थिति की घोषणा की गई और विमान को सुरक्षित उतारा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘सभी यात्री सुरक्षित हैं। हमें संदेह है कि एक पक्षी के विमान से टकराने के कारण तकनीकी समस्या आई।’’ अधिकारी ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय से मंजूरी मिलने के बाद ही विमान फिर से उड़ान भर सकता है। विमान में सवार यात्री त्रिनाथ लेंका ने कहा, ‘‘उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट ने हमें तकनीकी समस्या के बारे में सूचित किया और विमान को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया।’