Kinetic Green E-Luna 2024: आज नए अवतार में लॉन्च होगी E-Luna, जानिए क्या होगी कीमत

गैजेट्स - ऑटो

ई-लूना में कई फीचर्स और डिजिटल स्पीडोमीटर भी होगा

Kinetic Green E-Luna launched Today news in hindi

Kinetic Green E-Luna 2024 Launched News In Hindi: 7 फरवरी  यानी आज काइनेटिक ग्रीन ई-लूना लॉन्च होने वाली हैं। बता दें कि एक दौर ऐसा था जब लूना में घूमना लोग अपनी शान मानते थे। वहीं लोगों को एक वाहन के तौर पर 80 के दशक में लूना बेहद पसंद थी। वहीं आज एक नए अवतार में नया इलेक्ट्रिक मोपेड लॉन्च होने वाला है। बता दें कि 2024 में एक नए स्टाइल और नए रूप रंग के साथ इलेक्ट्रिक अवतार में ई-लूना सड़कों पर एक बार फिर उतरने के लिए तैयार है।

काइनेटिक ग्रीन आज करेगा ई-लूना लॉन्च

बता दें कि एक बार फिर सड़कों पर लूना को लाने के लिए काइनेटिक ग्रीन ने पहल शुरू की है। वहीं काइनेटिक ग्रीन मोपेड का इलेक्ट्रिक मॉडल आज सड़क पर उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है। नया इलेक्ट्रिक मोपेड एक नए अवतार के साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी करेगा।

फूल चार्ज होने के पर 100 कि.मी तक की दूरी करेगी तय

वहीं मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक इलेक्ट्रिक मॉडल के नए अवतार में लोगों के बीच आने वाली ई-लूना एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद 100 कि.मी तक की दूरी तय करेगी। इसके अलावा इसको खरिदने वाले ग्राहको को लूना में कई फीचर्स और डिजिटल स्पीडोमीटर भी मिलेगा।  वहीं पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए इस दौरान इसमें आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक के साथ ड्रम ब्रेक भी देखने को मिल सकती हैं।

कीमत में देगी सभी ई वाहनों को मात

बता दें कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ई-लूना 1 लाख रुपये से कम कीमत में बताई जा रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इसकी कई जगह 71 हजार से 80 हजार के बीच बताई जा रही हैं। ऐसे में आज देश में लॉन्च होने वाली ई-लूना लोगों के दिलों में कितनी जगह बना पाएगी ये तो वक्त ही बताएगा।

(For more news apart from Kinetic E Luna 2024 Update news  in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)