Elon Musk News: एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अब ट्विटर को लेकर लिया ये नया फैसला, बंद करेंगे फोन...
एलन मस्क ने ट्वीटर को लेकर एक और बड़ा ऐलान कर दिया है.
Elon Musk News: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने जबसे ट्वीटर को खरीदा है तब से वो ट्वीटर को कई ऐसे फैसले ले चुके हैं जिसने इसके यूजर्स को हैरान किया है. पहले तो उन्होंने ब्लू टीक और इसके नाम को लेकर फैसला लिया और उसे पूरा भी किया. वहीं अब ट्वीटर को X नाम से जाना जाता है. ब्लू टीक के लिए पैसे देने होते हैं. इसके आलावा भी उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई और बदलाव किए है. अब ताजा रिपोर्ट में हम आपको एलन मस्क के एक और नए ऐलान के बारे में बताने जा रहे हैं.
एलन मस्क ने ट्वीटर को लेकर एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. दरहसल, X' के मालिक एलन मस्क ने शुक्रवार को एक्स (पहले ट्विटर ) पर एक बड़ी घोषणा की है कि वह जल्द ही अपना फोन नंबर बंद करने जा रहे हैं।
एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा, "कुछ महीनों में, मैं अपना फोन नंबर बंद कर दूंगा और टेक्स्ट और ऑडियो/वीडियो कॉल के लिए केवल एक्स का उपयोग करूंगा।"
(For more news apart from Elon Musk latest news In Hindi:’ Stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)