Instagram Down: दुनिया भर में Instagram की सेवाएं डाउन, सोशल मीडिया पर हजारों लोग कर रहे शिकायत
DownDetector के अनुसार, Instagram लगभग 9:32 बजे रात डाउन हो गया।
नई दिल्ली: दुनिया भर में लाखों यूजर्स का गुरुवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का सर्विस डाउन रहा। जहां यूजर्स को लॉग-इन करने में काफी दिक्कतों का सामना पड़ा। DownDetector के अनुसार, Instagram लगभग 9:32 बजे रात डाउन हो गया। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर लगभग 27,000 लोगों ने सुबह से इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत की है।
करीब 50 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें इंस्टाग्राम ऐप और वेबसाइट दोनों को एक्सेस करने में परेशानी हो रही है, जबकि करीब 20 फीसदी लोगों ने शिकायत की कि उन्हें प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करने में परेशानी हो रही है। डाउनडेटेक्टर के अनुसार, एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफार्म पर इंस्टाग्राम ऐप में ये समस्याएं सामने आईं, जबकि कुछ उपयोगकर्ताओं ने कहा कि उन्हें प्लेटफॉर्म में लॉग इन करने में समस्या थी.