अब WhatsApp पर भी मिलेगा Truecaller की कॉलर आईडी सर्विस का सपोर्ट, स्पैम कॉल को पकड़ना होगा आसान

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

स्कैमर्स मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनकर कॉल कर रहे हैं और लोगों से पैसों की ठगी कर रहे हैं। 

Photo

नई दिल्ली: स्पैम कॉल से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक Truecaller जल्द ही वाट्सऐप पर अपनी कॉलर आइडेंटिफिकेशन सर्विस (caller identification service) उपलब्ध करेगी। इससे यूजर्स को इंटरनेट पर स्पैम कॉल्स से बचने में आसानी होगी। यह सुविधा बीटा चरण में है और इस महीने के अंत में लॉन्च की जाएगी।

भारत सहित कई देशों में स्पैम और टेलीमार्केटिंग कॉल्स में वृद्धि हुई है। Truecaller की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में यूजर्स को हर महीने औसतन 18 स्पैम कॉल्स मिलती हैं। देश के दूरसंचार नियामक ने फरवरी में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी दूरसंचार कंपनियों को आर्टिफिशियल इंटलीजेंस फिल्टर का उपयोग करके अपने नेटवर्क पर टेलीमार्केटिंग कॉल को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था।

 Truecaller ने कहा कि वह इस तरह के समाधान को लागू करने के लिए दूरसंचार कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है।

Truecaller के सीईओ एलन एलन मामेदी ने कहा, "पिछले दो हफ्तों में हमने भारत से व्हाट्सएप पर स्पैम कॉल की शिकायतों में वृद्धि देखी है।" व्हाट्सएप देश में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग सर्विस है और इसके यूजर्स बड़ी संख्या में हैं। बता दें, Truecaller के लिए, भारत 250 मिलियन यूजर्स के साथ इसका सबसे बड़ा बाजार है।

 Truecaller ने खुद अपने ब्लॉग में यह जानकारी दी है कि स्कैमर्स मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर बनकर कॉल कर रहे हैं और लोगों से पैसों की ठगी कर रहे हैं।  True-caller के अनुसार, स्कैमर्स मोबाइल ऑपरेटर या इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) बनकर लोगों को कॉल को कॉल कर रहे हैं, और उनको एक स्पेशल नंबर डायल करने का रिक्वेस्ट कर रहे हैं जो 401 से शुरू होता है।