रिपोर्ट में खुलासा: बच्चों के यौन शोषण का अड्डा बना इंस्टाग्राम, बेचे जा रहे अवैध वीडियो

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

रिपोर्ट में यह दवा किया गया है कि कुछ अकाउंट्स यूजर्स को डिमांड भी करने देते है।

Instagram became a hub of sexual exploitation of children, illegal videos being sold

 New Delhi: इंस्टाग्राम को दुनिया भर में लोग यूज करते है। आज के समय यह लोगो का सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। लेकिन वहीं अब इंस्टाग्राम को एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट की मानें तो इंस्टाग्राम का एग्लोरिद्म एक बड़े Pedophile नेटवर्क को प्रमोट करता है. ये नेटवर्क चाइल्ड-सेक्स मैटेरियल को इंस्टाग्राम के जरिए अवैध तरीके से बेचता है.

 स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम बाल यौन शोषण सामग्री को बढ़ावा देने और बेचने के लिए पीडोफाइल नेटवर्क द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला मुख्य मंच बन गया है।

क्या कहती है रिपोर्ट? 

 रिपोर्ट के अनुसार इंस्टाग्राम यूजर्स को चाइल्ड सेक्स से जुड़े हैशटैग सर्च करने देता है. जिससे हैशटैग को सर्च कर यूजर्स चाइल्ड पोर्न देख सकते हैं।  हैशटैग के जरिए यूजर्स डायरेक्ट Pedophile कंटेंट ऑफर करने वाले अकाउंट्स तक पहुंचते हैं.  इन अकाउंट्स पर कई ऐसे कंटेंट होते है जो बच्चों को नुकसान पहुंचते है। 

रिपोर्ट में यह दवा किया गया है कि कुछ अकाउंट्स यूजर्स को डिमांड भी करने देते है।  साथ ही यह एक निश्चित मूल्य पर बच्चे इन-पर्सन यानी फिजिकल तौर पर मीटिंग्स के लिए भी उपलब्ध हैं। 

जर्नल के अनुसार, इंस्टाग्राम ने अपनी सुरक्षा सेवाओं के भीतर समस्याओं को स्वीकार किया और कहा कि उसने उठाए गए मुद्दों के समाधान के लिए एक टास्क फोर्स बनाई है। य=वः इन मुद्दों की जांच कर रही है।