इंडिया एक्जिम बैंक ने नए निर्यात बाजारों से जुड़ने पर दिया जोर

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

कारोबारी सुविधाएं प्रदान करने और मौजूदा बाजारों को वृद्धि करने में मदद करने पर है।’’

India Exim Bank laid emphasis on connecting with new export markets

कोलकाता : भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्जिम बैंक) नए बाजारों तक निर्यात बढ़ाकर भारतीय व्यवसायों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसका लक्ष्य आर्थिक मंदी और भू-राजनीतिक चुनौतियों के बीच वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मौजूदा बाजारों के साथ सहयोग करना है। इंडिया एक्जिम बैंक के उप प्रबंध निदेशक तरुण शर्मा ने कहा कि बाह्य व्यापार-केंद्रित बैंक को कनाडा को लेकर अभी तक कोई चिंता नहीं है और स्थिति पर सरकार की नजर है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ प्रमुख बाजारों में आर्थिक नरमी के बीच बैंक का मुख्य ध्यान नए बाजारों में निर्यात को बढ़ाने के लिए कारोबारी सुविधाएं प्रदान करने और मौजूदा बाजारों को वृद्धि करने में मदद करने पर है।’’

भारत-कनाडा के बीच जारी विवाद पर उन्होंने कहा, ‘‘ हमें लगता है कि इस मुद्दे पर सरकार का पर्याप्त ध्यान है और शायद इसका कोई दीर्घकालिक प्रभाव नहीं होगा। हमने जिन कंपनियों का समर्थन किया है, जो व्यापार या निवेश के मामले में कनाडा के साथ काम कर रही हैं उनमें से किसी से भी कोई चिंताजनक बात नहीं सुनी है।’’

अपनी रणनीति के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने बताया कि निर्यात को बढ़ावा देने के अपने उपायों के बीच बैंक वृद्धिशील निर्यात के लिए अफ्रीकी, लातिन अमेरिकी और दक्षिण एशियाई बाजारों जैसे नए उभरते बाजारों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।