अगर आप भी है WhatsApp पर Status लगाने के शौकीन तो हो जाइए खुश , WhatsApp पर आया ये नया फीचर !

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

आप ये जानना चाहते हैं कि आपको ये Rich Link फीचर मिला है या नहीं तो आप अपने स्टेटस में URL के साथ कोई टेक्स्ट स्टेटस अपडेट करें.

this new feature came on WhatsApp!

New Delhi:  WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए -नए  फीचर लता रहता है।  जो यूजर्स को काफी पसंद आता है। और अब वॉट्सएप्प ने एक और नया फीचर अपने यूजर्स को दे रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही   WhatsApp  ने  एंड्रॉयड और iOS दोनों वर्जन के लिए वॉट्सऐप बीटा में खास फीचर ‘Rich Link Preview’ जेनरेट करने का ऑप्शन जोड़ा था। और अब  WABetaInfo ने  इस बात की जानकारी  शेयर की है  कंपनी ने इसे iOS के स्टेबल वर्जन 22.22.75 के लिए रोलआउट कर दिया है। यानिकि अगर आपको इस फीचर को यूज करना है तो आपको अपना  WhatsApp करना होगा। 


आपको बता दें कि रिच प्रीव्यू फीचर खासतौर पर स्टेटस अपडेट्स के लिए  यूज होता है। अगर आपको ये फीचर समझ में नहीं आया है और आप ये सोच रहे है की ये काम कैसे करेगा और आप ऐसे यूज कैसे करेंगे तो WABetaInfo ने इसकी भी जानकारी  शेयर की है।  बताया गया है कि इस फीचर के आने के बाद जब यूज़र स्टटेस में कोई लिंक शेयर करेंगे तो उसके साथ प्रीव्यू भी दिखेगा। 

ये असल में कैसा दिखेगा ये जानने के लिए आप निचे दिए गए स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं  जिसे WB द्वारा शेयर किया गया है। 

अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपको ये Rich Link फीचर मिला है या नहीं तो आप अपने स्टेटस में URL के साथ कोई टेक्स्ट स्टेटस अपडेट करें, जिसके बाद अगर आपको प्रीव्यू दिखता है तो समझ जाएं कि आपको ये फीचर मिल चूका है।  और जिन्हे ये फीचर नहीं मिला है उन्हें अपने वाट्सअप को अपटूडेट करते रहना है। 

आपको बता दें की  एंड्रॉयड यूजर्स को  इस फीचर के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।क्योंकि एंड्रॉयड वर्जन पर ये फीचर कब तक आएगा इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.