ध्यान दें ! कहीं आपने भी तो इन Apps को नहीं कर रखा है अपने फ़ोन में Install , अभी कर दें Delete
ऐसे ऐप्प्स वायरस और मैलवेयर फैलाकर हमसे फ्रॉड करते हैं और हमारी प्रसनल डेटा चुरा लेते है। चलिए आपको बताते है कौन से ये खतरनाक ऐप्प्स...
New Delhi: प्रतिदिन हम अपने फ़ोन में तरह तरह के ऐप्प्स इंस्टोल करते है जो हमारे लिए काफी सहायक सिद्ध होता है। पर कई ऐप्प्स भी है जो हमारे लिए और हमारी प्राइवसी के लिए खतरनाक हो सकता है। एंड्रॉयड फोन यूज करने वाले ज्यादातर लोग ऐप्प्स इंस्टोल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का यूज करते है। जहां गूगल हमारे डाटा को सेक्योर करने के लिए सेफ्टी और प्राइवसी काखास तौर पर ध्यान रखता है। गूगल समय समय पर ऐसे संदिग्ध ऐप को अपने प्लेटफॉर्म से हटाता भी रहता है जो मैलवेयर या वायरस फैलाते हैं। लेकिन बहुत बार साइबर क्रिमिनल्स चकमा दे जाते है और अपने आप को गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट करा लेते है। जो हमारे लिए खतरनबाक होता है।
1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया है इन Apps को इंस्टॉल
ऐसे ऐप्प्स वायरस और मैलवेयर फैलाकर हमसे फ्रॉड करते हैं। और हमारी प्रसनल डेटा चुरा लेते है। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे ही 4 मैलेशियस ऐप्स मिले हैं जो फ्रॉड कर रहे है। आपको बता दे की इन ऐप्प्स को 1 मिलियन से ज्यादा लोगो ने इंस्टॉल कर रखा है। तो चलिए आपको बताते है कौन से ये खतरनाक ऐप्प्स। ....
1. Bluetooth Auto Connect
2 . Bluetooth App Sender
3 . Driver: Bluetooth, Wi-Fi, USB
4 . Mobile transfer: smart switch
आपको बता दें कि ये ऐप्स डिवाइस के लॉक होने पर भी साइट्स ओपन कर देते हैं और यूजर जब फोन को अनलॉक करता है तो ये ऐप उनको मैलिशियस साइट पर ले जाते हैं। इसके बाद एक के बाद एक कई टैब्स खुल जाते हैं। जिसकी मदद से इस तरह के ऐप गलत तरीके से पे-पर क्लिक का इस्तेमाल करते हुए रेवन्यू के लिए यूजर्स का डेटा चुराते हैं। जो हमारे लिए खतरनाक साबित होते है।
अगर आपने भी अपने फोन में इन्हें इंस्टॉल कर रखा है तो इनसे बचने लिए आप फौरन इन Apps को डिलीट कर दें। ताकि आप और आपका डेटा सेफ रहें।