ट्विटर ब्लू टिक को लेकर Elon Musk का ऐलान: भुगतान न करने की पर इस तारीख से हट जाएगा 'ब्लू टिक'

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

बता दें कि मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं।

Elon Musk's announcement regarding Twitter Blue Tick

नई दिल्ली: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के यूजर्स के अकाउंट से 20 अप्रैल के बाद ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. कंपनी ने पुराने तरीके से कमाए गए फ्री ब्लू टिक को हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। अगर कोई अपना ब्लू टिक बचाना चाहता है तो उसे ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

कंपनी के नए सीईओ Elon Musk  ने बुधवार को इस संबंध में ट्वीट किया उन्होंने लिखा, 'पुराने नीले चेकमार्क को हटाने की समय सीमा 4/20 है।' यानी अगर आप अपने ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक बरकरार रखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे। बता दें कि इससे पहले हेरिटेज चेकमार्क हटाने की तारीख एक अप्रैल तय की गई थी।

ब्लू चेक मार्क पहले राजनेताओं, मशहूर हस्तियों, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियों के सत्यापित खातों के लिए आरक्षित था। मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के बाद से इसे ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा में जोड़ा गया है।

बता दें कि मस्क 2023 के अंत तक ट्विटर को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने राजस्व बढ़ाने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन जैसी कुछ सेवाओं को भी संशोधित किया है। भारत में वेब उपयोगकर्ताओं के लिए इस सेवा की मासिक सदस्यता 650 रुपये है। इसके साथ ही अमेरिका में इसके लिए हर महीने 11 डॉलर चुकाने होंगे।