होंडा मोटरसाइकिल ने बाजार में लॉन्च किया Dio 125 स्कूटर, जानें कीमत

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

कंपनी ने कहा कि डियो 125 दो संस्करणों में उपलब्ध है।

PHOTO

New Delhi: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने बृहस्पतिवार को अपने नए स्कूटर डियो 125 को पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 83,400 रुपये है। डियो इससे पहले 110 सीसी इंजन क्षमता में उपलब्ध थी। कंपनी ने अत्याधुनिक विशेषताओं से लैस 125 सीसी इंजन वाला नया संस्करण पेश किया है।

HMSI के निदेशक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुत्सुमा ओटानी ने कहा,“होंडा डियो 125 अपने बिल्कुल नए 125 सीसी अवतार में युवा भारतीय ग्राहकों की इच्छाओं को ध्यान में रखते हुए विशिष्ट रूप से डिजायन और विकसित की गई है।” कंपनी ने कहा कि डियो 125 दो संस्करणों में उपलब्ध है।