Google दे रहा है इंटर्नशिप करने का मौका, यहां जानें पूरी डिटेल

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

सेलेक्ट होने पर महीने के 80 हजार रुपये से ज्यादा स्टाइपिन मिलेगा.  

photo

New Delhi: गूगल के तरफ से बड़ी खूशखबरी सामने आई है.  गूगल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स के लिए गूगल इंटर्नशिप का बढ़िया मौका लेकर आया है. सेलेक्ट होने पर महीने के 80 हजार रुपये से ज्यादा स्टाइपिन मिलेगा.  यहां आपको काम करने के नये तौर-तरीकों के बारे में पता चलेगा और कंपनी के साथ बढ़िया ग्रो करने का मौका भी मिलेगा.ऐसे में अगर आपने योग्यता है तो आप अप्लाई कर सकते है. 

 इंटर्नशिप के डिटेल.

ये स्टूडेंट्स  कर सकते है आवेदन

कंप्यूटर साइंस या संबंधित ब्रांच में बैचलर, मास्टर या ड्वेल डिग्री प्रोग्राम के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न पोजीशन है जिसके लिए आपको गूगल विंटर इंटर्नशिप पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

ये इंटर्नशिप (पोजीशन के मुताबिक) जनवरी 2024 से शुरू होगी।  लेकिन इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर 2023 तक ही है. इसलिए आवेदन अभी करना सही होगा. इस इंटर्नशिप की ड्यूरेशन 22 से 24 हफ्ते की होगी. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को गूगल के हैदराबाद या बैंग्लोर सेंटर्स पर ज्वॉइन करना होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को महीने के 80 हजार रुपये तक स्टाइपिन मिलेगा.

आवेदन करने वाले कैंडिडेट को डिग्री के आलावा डेवलेपमेंट का अनुभव होना चाहिए और बेसिक कोडिंग लैंग्वेज जैसे सी, सी ++, जावा, जावास्क्रिप्ट, पायथन वगैरह बी आनी चाहिए. इसके साथ ही कैंडिडेट को डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गॉर्थिज्म की भी नॉलेज होनी चाहिए.

आवेदन करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट careers.google.com पर जाएं और Internship Applicaiton पर क्लिक कर अप्लाई करें।