Royal Enfield Bear 650: रॉयल एनफील्ड बियर 650 में क्या है खास, यहां जानें
रॉयल एनफील्ड बियर 650 में 648 सीसी एयर और ऑयल- कूल्ड पैरेलल ट्विन मोटर दिया गया है।
What special in Royal Enfield Bear 650 know here In Hindi: एनफील्ड ने बियर 650 स्क्रैम्बलर को लॉन्च कर दिया है। इंटरसेप्टर 650 पर आधारित यह बाइक पांच कलर में उपलब्ध है। इसमें कॉम्पैक्ट दिखने वाले 2-इन-1 एग्जॉस्ट का इस्तेमाल किया गया है। इसके इंजन फ्रैंककेस, पिस्टन हेड और एग्जॉस्ट एंड को मैट ब्लैक फिनिश दिया गया है।
रॉयल एनफील्ड बियर 650 में 648 सीसी एयर और ऑयल- कूल्ड पैरेलल ट्विन मोटर दिया गया है। यह इंजन 7150 आरपीएम पर 47.4 पीएस की पावर और 5150आरपीएम पर 56.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंसोल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और गूगल मैप के जरिये नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल फीचर्स शामिल हैं।
(For more news apart from What special in Royal Enfield Bear 650 know here In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)