Instagram News: बदलने वाला है टीनेजर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट, बच्चों के लिए भी...
बच्चों के साथ कौन जुड़ सकता है और वे क्या कंटेंट देख सकते हैं. इसको भी नियंत्रित किया जा सकेगा।
Teenagers' Instagram account is about to change News In Hindi: इंस्टाग्राम 16 वर्ष से कम बच्चों के लिए 'टीन अकाउंट' लाने जा रहा है। यह कंपनी की तरफ से किया गया बड़ा बदलाव है। यह अभिभावकों के अकाउंट से बिल्ट-इन-अकाउंट होगा, जिसमें अभिभावक बच्चों पर नजर रख सकेंगे।
बच्चों के साथ कौन जुड़ सकता है और वे क्या कंटेंट देख सकते हैं. इसको भी नियंत्रित किया जा सकेगा। कुछ खास सैटिंग में बदलाव के लिए बच्चों को अभिभावकों से अनुमति लेनी होगी। 16 वर्ष से कम उम्र वाले यूजर्स का इंस्टाग्राम अकाउंट अपने आप 'टीन अकाउंट में बदल जाएगा। जो 'टीन अकाउंट' को फॉलो करता होगा, वह होगा, वही उनसे बात कर पाएगा।
संवेदनशील कंटेंट नहीं दिखेगा। 60 मिनट का समय बिताने के बाद एप छोड़ने का नोटिफिकेशन आ जाएगा। रात दस से सुबह सात बजे तक स्लीप इन मौह रहेगा।
(For more news apart from Teenagers' Instagram account is about to change News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)