Google Maps बचाएगा आपका फ्यूल और बैटरी, आ गया है नया फीचर, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

अब यह सुविधा भारत में उपलब्ध करा दी गई है।

Google Maps new feature news in hindi

Google Maps new feature news in hindi : दुनिया भर के लोग गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते है. यह एक नेविगेशन ऐप  हैं। गूगल समय-समय पर मैप्स में नए फीचर्स पेश करता रहता है। पिछले साल सितंबर में गूगल ने 'फ्यूल सेविंग फीचर' पेश किया था। लेकिन, अब तक यह सुविधा केवल अमेरिका (US), कनाडा (Canada) और यूरोप (Europe) में ही उपलब्ध थी। हालाँकि, अब यह सुविधा भारत में उपलब्ध करा दी गई है।

गूगल मैप्स का यह फीचर आपको फ्यूल सेव करने में मदद करेगा। जब आप इस फीचर को अपने फोन में इनेबल करेंगे तो यह आपको रूट, ट्रैफिक, रोड की कंडिशन और किलोमीटर को कैलकुलेट कर बताएगा। यह आपको क्कीक रुट बताएगा जिससे आप अपनी मंजिल तक बहुत ही कम समय में पहुंच जाएगे और आपके फ्यूल भी बचेंगे। इससे आप ट्रेफिक से बचेंगे और आपका पेट्रोल भी बचेगा। यह फीचर आपके फोन में भी आ चुका है. जिसे आप आसानी इनेबल कर सकते है.

 ऐसे करें फीचर को कैसे इनेबल 

गूगल मैप्स  के 'फ्यूल सेविंग फीचर' को आप आसानी से अपने फोन में इनेबल कर सकते हैं. यहां देखें तरीका

1. सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप्स ऐप खोलें।

2. इसके बाद प्रोफाइल पिचर पर टैप करें।

3. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और फिर नेविगेशन पर टैप करें और रूट विकल्प तक स्क्रॉल करें।

4. अब इको फ्रेंडली रुट को चालू करने के लिए Prefer Fuel-Efficient Routes सेलेक्ट करें. 

5. अब Engine type पर टैप करें और अपनी गाड़ी के इंजन के हिसाब से ऑप्शन चुनें.

ऐसे चुने इंजन टाइप

1. सबसे पहले गूगल मैप्स ऐप खोलें।

2. इसके बाद अपनी मंजिल को सर्च करें। 

3. इसके बाद नीचे बाईं ओर Directions पर टैप करें।

4. फिर नीचे की पट्टी से ऊपर की ओर स्वाइप करें और Change Engine Type ‘ पर टैप करें और फिर अपना इंजन टाइप चुनें।

5. इसके बाद Done पर टैप करें.

6. यदि आप इंटरनल कॉमबशचन इंजन वाला वाहन चलाते हैं, तो पेट्रोल या डीजल इंजन चुनें।

7. यदि आप हाइब्रिड या प्लग-इन हाइब्रिड चलाते हैं, तो हाइब्रिड चुनें।

8. यदि आप ईवी या प्लग-इन हाइब्रिड चलाते हैं तो इलेक्ट्रिक चुनें।

(For more news apart from Google Maps new feature news in hindi  ', stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)