2023 Super Carry: मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया सुपर कैरी का नया वर्जन, महिंद्रा और टाटा को टक्कर देने की तैयारी
इस वाहन को सबसे पहले 2016 में बाजार में उतारा गया था तब से इसकी 1.5 लाख से अधिक इकाई की बिक्री हो चुकी है।
New Delhi: मारुति सुजुकी इंडिया (maruti suzuki india) ने अपने हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का नया और अपग्रेडेड सुपर कैरी कमर्शियल व्हीकल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 5.15 लाख रुपये से 6.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
कंपनी ने 2023 मारुति सुपर कैरी में अब 1.2-लीटर एडवांस्ड के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि वाहन के 1.2 लीटर वाले पेट्रोल संस्करण के दाम 5.15 से 5.30 लाख रुपये के बीच और सीएनजी संस्करण की कीमत 6.15 से 6.30 लाख रुपये के बीच रखी गई है।
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘नई सुपर कैरी को लेकर हमें भरोसा है कि यह हमारे वाणिज्यिक ग्राहकों और उनके साझेदारों की सफलता में आदर्श सहयोगी साबित होगी।’’ इस वाहन को सबसे पहले 2016 में बाजार में उतारा गया था तब से इसकी 1.5 लाख से अधिक इकाई की बिक्री हो चुकी है।
कैसा है पावरट्रेन?
2023 मारुति सुजुकी सुपर कैरी एलसीवी एक 4-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 6,000rpm पर 80.7PS की शक्ति और 2900rpm पर 104.4Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। नया पावरट्रेन एक उन्नत 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह "बेहतर ग्रेडेबिलिटी प्रदान करता है जिससे ग्राहकों को पहले की तुलना में तेज ग्रेडिएंट ड्राइव करने में मदद मिलती है।"