Elon Musk News: एलन मस्क की कंपनी के AI ने खोली Elon Musk की पोल, देख कर आप भी हो जाएंगे हैरान

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

जवाब में जो सामने आया वो आपके भी होश उड़ा देगा

Elon Musk is biggest misinformation spreader on X as per Grok Ai news in Hindi

Elon Musk News: आधुनिक और AI के दौर में रहने वाले लोगों को अक्सर एक सवाल का जवाब पाने के लिए बस एक बटन दबाने की जरूरत होती है। लेकिन क्या हो जब एक AI का जवाब आपकी पूरी दुनिया ही हिला दे। जी हां ऐसा ही कुछ आज हमारी जांच के दौरान हुआ जिसके बाद शायद X के मालिक एलन मस्क के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है। 

आज जब एलन मस्क की कंपनी के AI से पुछा गया की X पर सबसे बड़ा गलत सूचना फैलाने वाला कौन है? इसे संक्षिप्त रखें, केवल एक नाम। तो जवाब में जो सामने आया वो आपके भी होश उड़ा देगा। आपको बता दें कि इसका जवाब AI ने कंपनी के मालिक का नाम बता दिया। जवाब में AI ने कहा... Elon Musk

लो ये तो वो कहावत हो गई की हमें तो अपनों ने लूटा गैरो में कहाँ दम था अपनी कश्ती वहां डूबी जहां पानी कम था?... हम ऐसा इस लिए कह रहे है क्योंकि अपने AI ने ही उन पर इतना बड़ा इल्जाम लगाया है। जो कि सच में बेहद हैरानजनक है। 

खैर अपने AI के इस जवाब पर X के मालिक एलन मस्क  अपनी क्या प्रतिक्रिया देंगे ये देखने वाली बात होगी।

(For More News Apart From Elon Musk is biggest misinformation spreader on X as per Grok Ai news in Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)