Aadhaar Update Deadline: आधार कार्ड को फ्री अपडेट करने की समय सीमा बढ़ी, ऐसे ऑनलाइन खुद करें अपडेट

गैजेट्स - ऑटो

आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की समय सीमा 14 दिसंबर, 2023 तक ही निर्धारित थी. 

Deadline to update Aadhaar details online extended News In Hindi

Deadline to update Aadhaar details online extended News In Hindi  : जो लोग अबतक किसी कारण से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करा पाए है उनके लिए खुशखबरी सामने आई है.  दरहसल, आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने यह समय सीमा तीन महीने बढ़ाकर 14 मार्च, 2024 तक कर दी है. बता दें कि इससे पहले आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की समय सीमा 14 दिसंबर, 2023 तक ही निर्धारित थी. 

UIDAI ने एक "कार्यालय ज्ञापन" जारी किया जिसमें लिखा था: "निवासियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर, इस सुविधा को 3 और महीनों के लिए यानी 15.12.2023 से 14.03.2024 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।  आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की सुविधा 14.03.2024 तक myAadhaar पोर्टल के माध्यम से myaadhaar.uidai.gov.in पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगा।"

बता दें कि आधार कार्ड़ में अपना अड्रेस या कुछ भी नया अपडेट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड उपलब्ध हैं। ऑफ़लाइन मोड में अपडेट पूरा करने के लिए, आपको आधार केंद्र पर जाना होगा। इसके लिए 50 रुपये सेवा शुल्क लगेगा. वहीं अगर आप इसे ऑनलाइन करते है तो आपको एक रूपये भी नहीं देने होंगे।

बता दें कि UIDAI  कब से  सभी उपयोगकर्तोओं से आग्रह कर  रहे है कि जिस भी उपयोगकर्ता का आधार एक दशक पुराना  है और उसने इसे अबतक अपडेट नहीं कराया है वो जरूर इसे अपडेट करवाए। 
 
Deadline to update Aadhaar details online extended ऑनलाइन ऐसे करें अपडेट

- UIDAI की वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/. पर जाकर login ID और password बनाए।

-अब, "My Aadhaar" ऑप्शन पर क्लिक करें 

-अब ड्रॉप-डाउन मेनू से "Update Your Aadhaar" चुनें।

-अब आपको "Update Aadhaar Details (Online)" पृष्ठ पर अपना आधार नंबर और कैप्चा वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा। 
अब Send OTP” पर क्लिक करें।

-जोओटीपी मिले उसे वहां दर्ज करें और "Login" पर क्लिक करें।

-अब उस demographic details का चयन करें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं।  यहां अपनी नई जानकारी सावधानीपूर्वक डालें ।

-अब Submit” पर क्लिक करें।

-फिर अपने अद्यतन विवरण को सत्यापित करने के लिए आवश्यक सहायक दस्तावेजों के स्कैन अपलोड करें।

-अब "Submit Update Request" पर क्लिक करें।

ऐसे आप अपना आधार घर पर ही अपडेट कर सकते हैं.

(For more news apart from Deadline to update Aadhaar details online extended News In Hindi​ , stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)