Bank Holiday News: जा रहे हैं बैंक तो पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट, 10 मार्च तक...
अगर आप अपने किसी काम से बैंक जा रहे हैं तो पहले छुट्टियां की लिस्ट एक बार चेक कर लें ताकि आपका समय खराब ना हो.
Bank Holiday News: अगर आपको भी बैंक में कुछ काम है और आप उसे आनेवाले 5-10 दिनों में बैंक जाकर करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरहसल, 19 से 10 मार्च के बीच देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में अगर आप अपने किसी काम से बैंक जा रहे हैं तो पहले छुट्टियां की लिस्ट एक बार चेक कर लें ताकि आपका समय खराब ना हो. जानकारी दे दें कि इस दौरान ऑनलाइन सोवाएं जारी रहेंगी.
छुट्टियों की लिस्ट
- छत्रपति शिवाजी जयंती की वजह से 19 फरवरी को महाराष्ट्र में बैंक बंद
- स्टेट डे के चलते मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश 20 फरवरी में बैंक बंद।
- दूसरे शनिवार की वजह से 24 फरवरी बैंक बंद।
- रविवार होने के कारण 25 फरवरी पूरे देश में बैंक बंद ।
- Nyokum की वजह से अरुणाचल प्रदेश 26 फरवरी में बैंक।
-3 मार्च 2024 को रविवार होने की वजह से बैंक बंद
-8 मार्च, 2024 को महाशिवरात्रि के कारण कई राज्यों में बैंक बंद
-9 मार्च- दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद.
-10 मार्च रविवार को बैंक बंद
(For more news apart from Bank Holiday News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)