IPhone 16 News: भारत में आज से शुरू हुई iPhone 16 की सेल, Apple स्टोर के बाहर जुटी लोगों की भारी भीड़
मुंबई में एप्पल स्टोर के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली.
IPhone 16 News: प्रमुख टेक कंपनी Apple की iPhone 16 सीरीज ( iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ) की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सेल शुरू होते ही मुंबई में एप्पल स्टोर के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं. आधी रात से ही लोग दुकान के सामने कतार में खड़े हो गए। लोग दुकान के पास कतार में लगने के लिए दौड़ते दिखे.
मुंबई में एप्पल स्टोर के बाहर भगदड़ जैसी स्थिति देखने को मिली. स्टोर के बाहर खड़े एक व्यक्ति ने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं।" मैं यहां 21 घंटे से हूं. मैं स्टोर में प्रवेश करने के लिए कतार में सबसे पहले हूं। प्रबंधन काफी अच्छा है.
बता दे कि iPhone 16 सीरीज में कई नए फीचर्स हैं. मुंबई के बीकेसी में स्टोर के बाहर खड़े एक शख्स ने कहा कि इस फोन के लिए मुंबई का माहौल बिल्कुल नया है। पिछले साल मैं 17 घंटे तक कतार में खड़ा था।
(For more news apart from iPhone 16 sale starts in India from today, huge crowd of people gathered outside Apple store , stay tuned to Rozana Spokesman)