'Google Chrome' History: जानें 'गूगल क्रोम' की हिस्ट्री कैसे करें लॉक
अगर अपनी क्रोम हिस्ट्री को लॉक करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें।
'Google Chrome' History: ज्यादातर लोग 'गूगल क्रोम' का उपयोग कुछ सर्च करने के लिए करते हैं. वहीं 'गूगल क्रोम' में आपकी सर्च हिस्ट्री शो होती है. तो अगर आप अपनी क्रोम हिस्ट्री को लॉक करना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
अगर अपनी क्रोम हिस्ट्री को लॉक करना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। गूगल क्रोम हिस्ट्री को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक फीचर इंकॉग्निटो मोड जारी किया गया है, जिसकी मदद से हिस्ट्री को सिक्योर किया जा सकता है।
आप ब्राउजर को ओपन करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फीचर आपको व्हॉट्सएप फीचर लॉक की तरह नजर आएगा। इसके लिए सबसे पहले गूगल क्रोम की सेटिंग पर जाना है। यहां 'प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी' के विकल्प पर जाएं। इसमें 'इनेबल लॉक इंकॉग्निटो मोड' का विकल्प देखें। आपको इसे अनलॉक कर देना है। यह आपसे फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या फिर पैटर्न प्रिंट मांगेगा।
(For more news apart from RBI will give dividend of Rs 2.11 lakh crore to the government for 2023-24, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)