फिलहाल ब्लू टिक के नहीं देने होंगे 8 डॉलर , मस्क ने होल्ड पर डाला प्लान

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक खुसखबरी सामने आई है। ट्विटर पर ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर चार्ज करने के फैसले पर एलन मस्‍क ने रोक...

At present Blue Tick will not have to pay $ 8, Musk put the plan on hold

 New Delhi : ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक खुसखबरी सामने आई है। ट्विटर पर ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर चार्ज  करने के पैस्ले पर एलन मस्‍क ने रोक लगा दी है.  अपने फैसले पर अड़े मस्क ने पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी।  ट्विटर के मालिक बनते ही मस्क ने ट्विटर को लेकर कई सारे  बदलाव किये जिसमें ट्विटर पर ब्‍लू टिक के लिए 8 डॉलर महीने का लेने का बड़ा ऐलान किया था।  पर अब एलन मस्‍क ने इसे लेकर एक ट्वीट कर बताया कि फिलहाल ब्‍लू टिक के लिए सब्‍सक्रिप्‍शन सर्विस को होल्‍ड पर डाला जा रहा है और इसे रीलांच किया जाएगा। 

आपको बता दें कि पहले  इसे नवंबर के आखिर तक लांच किए जाने की तैयारी थी, लेकिन अब  इसमें कुछ और बदलाव किए जा रहे हैं , जिसे लेकर फिलहाल इस प्लान पर रोक लगा दिया गया है। 

एलन मस्‍क ने किया ट्वीट :  

मस्‍क ने ट्वीट कर बताया कि यूजर्स के अकाउंट को सत्‍यापित करने वाली ब्‍लू टिक का सब्‍सक्रिप्‍शन रीलांच करने का प्‍लान फिलहाल होल्ड पर रखा जा रहा है. दरहसल  हम फेक अकाउंट या स्‍पैम पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए कुछ और तैयारियां कर रहे हैं. यही कारण है कि तय समय के भीतर ब्‍लू टिक सब्‍सक्रिप्‍शन को लांच करने में देरी हो रही है।  इससे पहले मस्‍क ने कहा था कि जिन यूजर्स को ब्‍लू टिक ऑथेंटिकेशन लेना है, उन्‍हें इसके लिए 8 डॉलर प्रति महीने का सब्‍सक्रिप्‍शन लेना होगा।  

 अपने फैसले पर अड़े  है मस्‍क 

मस्‍क ने बताया कि फेक अकाउंट की बढ़ती संख्‍या पर रोक लगाने के लिए तकनीकी तौर पर कुछ और बदलाव किए जा रहे हैं. उसके बाद 29 नवंबर के बाद ही इस सेवा को दोबारा शुरू किया जाएगा. जिसके बाद ब्लू टिक हर एक यूजर्स तक पहुंच जायेगा।  ब्‍लू टिक मार्क सिर्फ पॉलिटिशियन, सेलिब्रिटी, जर्नलिस्‍ट व अन्‍य पब्लिक फिगर वाली हस्तियों को ही दिया जाता था।