Maruti Suzuki ने दिया बड़ा झटका ! अप्रैल से महंगी हो जाएंगी कारें

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

 मारुति सुजुकी वाहनों के दाम अप्रैल से बढ़ने वाले हैं।

Maruti Suzuki gave a big blow! Cars will become expensive from April

New Delhi: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने इस बात की घोषणा की है. मारुति सुजुकी वाहनों के दाम अप्रैल से बढ़ने वाले हैं। जो कि 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी. कंपनी ने कहा कि नियामक आवश्यकताओं और मुद्रास्फीति के असर को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे दामों में वृद्धि करनी पड़ रही है। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि कारें कितनी महंगी होगी।

मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा कि कुल मुद्रास्फीति और नियामक आवश्यकताओं की वजह से उसे लागत दबाव का लगातार सामना करना पड़ रहा है। कंपनी लागत को घटाने के हर संभव प्रयास कर रही है लेकिन मूल्य वृद्धि का कुछ भार ग्राहकों पर डालने पर वह मजबूर है।

कंपनी ने कहा कि वाहनों के दाम अप्रैल 2023 से बढ़ाए जाएंगे और यह मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडल के लिए भिन्न होगी। इससे पहले, होंडा कार्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प समेत कई कंपनियां वाहनों के दामों में अप्रैल से वृद्धि करने की घोषणा कर चुकी है।