Google Accounts: गूगल जल्द डिलीट करने जा रहा है आपका अकाउंट, कहीं आप पर भी लागू तो नहीं हो रही ये पॉलिसी

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

गूगल अकाउंट से चलने वाले जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और गूगल फोटोज अकाउंट सभी को भी हटा दिया जाएगा। 

Google is going to delete your account soon Manage Google Account

Manage Google Account : Google अगले हफ्ते एक बड़ा कदम उठाने जा प रहा है जिससे ज्यादात्तर लोगों को झटका लग सकता है. दरहसल, गूगल कि 1 दिसंबर से  Inactive Google Accounts को डिलीट करने जा रहा है। बता दें कि गूगल न सिर्फ अकाउंट हटाएगा बल्कि अकाउंट से जुड़े Gmail, Google Photos, गूगल ड्राइव और कॉन्टैक्ट आदि को भी डिलीट कर देगा। 

मिली जानकारी के अनुसार गूगल ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि  कंपनी अपनी इनएक्टिव अकाउंट पॉलिसी को अपडेट करने जा रही है. जो कि  1 दिसंबर से किया जाएगा।  यहां आपको बता दें कि गूगल की एक पॉलिसी है जिसके मुताबिक अगर कोई भी Google Account पिछले दो सालों से एक्टिव नहीं है या उसका यूज नहीं किया जा रहा है उसे साइन-इन नहीं किया जा रहा है तो ऐसे अकाउंटिस को हटा दिया जाएगा। ऐसे में गूगल अकाउंट से चलने वाले जीमेल, डॉक्स, ड्राइव, मीट, कैलेंडर और गूगल फोटोज अकाउंट सभी को भी हटा दिया जाएगा। 

अकाउंट एक्टिव रखने के लिए क्या करें

-अगर आप वह व्यक्ति है जिसका Google Account पिछले दो सालों से यूज नहीं हुआ है  तो आपको कुछ कदम उठाने कि जरूरत है, ताकि आपको अकाउंट हटाया ना जाए और वह एक्टिव ही रहे. 

-इसके लिए सबसे पहले आप अपने  Google Account से चलने वाले ईमेल को इस्तेमाल करना शुरू कर दें. आज से ईमेल भेजें और पढ़ें।

-इसके साथ ही आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करना शुरू कर दें.

-गूगल प्ले स्टोर से कुछ ऐप्स को डाउनलोड करना स्टार्ट कर दें. साथ ही गूगल सर्च  का भी इस्तेमाल करना जरुरी है.

-और अगर आप गूगल फोटोज अकाउंट को एक्टिव रखना चाहता हैं तो अकाउंट लॉग-इन करें

इन लोगों पर लागू नहीं हैं  से पॉलिसी

यहां आपको एक जरुरी बात बताते चले कि गूगल की यह पॉलिसी स्कूल या बिजनेस अकाउंट्स लागू नहीं है. साथ ही अगर गूगल कोई अकाउंट डिलीट करता है तो उससे पहले आपके फोन पर नोटिफिकेशन भेजता है. 

भूल गए हैं पासवर्ड तो ऐसे करें रिकवर 

आपने दो साल अपना अकाउंट साइन-इन नहीं करना है तो लाजमी है कि लोग ऐसे में अपना पासवर्ड भूल जाते है. अगर आप भी पासवर्ड भूल गए गए हैं तो हम आपको उसे र्कवर करन का आसाना सा तरीका बताते हैं.

-पासवर्ड रिकवर करने के लिए https://accounts.google.com/  जाना होगा।

-अब अपना जीमेल आईडी डालें.

-Forgot Password के ऑप्सन पर क्लिक करें।

-अब गूगल आपके फोन पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा।

-यहां आपको Yes  ऑप्शन पर टैप करना है.

-फिर आपको नया पासवर्ड क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा। अब आप नया पासवर्ड बना सकते है.