WhatsApp लेकर आया एक और नया फीचर, अब बदल जाएगा चैटिंग करने का अंदाज!
WhatsApp अब मैसेज टाइप करने के दौरान दिखने वाले इंडिकेटर्स को नए तरीके से दिखाएगा.
WhatsApp new feature new typing indicator know everything in Hindi: दुनिया भर में दो अरब से ज़्यादा यूज़र वाले लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफ़ॉर्म WhatsApp अपने यूज़रों के लिए हमेशा ही नए-नए फीचर लेकर आता रहता हैं. वहीं अब WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ऐप का इस्तेमाल करने का तरीका बदलने जा रहा है. WhatsApp अब मैसेज टाइप करने के दौरान दिखने वाले इंडिकेटर्स को नए तरीके से दिखाएगा.
हम सभी जानते हैं कि अभी तक, WhatsApp पर जब कोई मैसेज टाइप कर रहा होता है तो उसके नाम के नीचे एक छोटा सा सिंबल दिखता था, जिससे पता चलता है कि कौन मैसेज टाइप कर रहा है. WhatsApp इसी को नए तरीके से पेश करने जा रहा है.
अब, जब कोई मैसेज टाइप करेगा, तो उसका नाम सीधे चैट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जहां मैसेजेस आते हैं. इससे यूजर्स को पता चल जाएगा कि कौन मैसेज टाइप कर रहा है और वो आसानी से चैट कर पाएंगे, क्योंकि उन्हें ऊपर की तरफ देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही जब कोई वॉइस मैसेज रिकॉर्ड कर रहा होगा, तो उसका भी इंडिकेटर चैट स्क्रीन पर ही दिखाई देगा. इससे यूजर्स को चैट करने में एक नया अनुभव मिलेगा.
खबरों के मुताबिक, WhatsApp ने अपने नए टाइपिंग इंडिकेटर को सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे जारी करना शुरू कर दिया है. कई यूजर्स ने अपने Android फोन पर इस नए इंडिकेटर को देखा है.
(For More News Apart From WhatsApp new feature new typing indicator know everything in Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)