India WhatsApp Closed: भारत में बंद होगा WhatsApp? कंपनी ने कोर्ट में कहा हमें मजबूर ना करें... जानें मामला
व्हाट्सऐप ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 को चुनौती दी है.
India WhatsApp Closed: 'हमें मजबूर किया गया तो हम भारत छोड़ देंगे' ये शब्द मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने दिल्ली हाई कोर्ट से कहे हैं.दरअसल, एन्क्रिप्शन हटाने को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस पर व्हाट्सएप ने दिल्ली हाईकोर्ट में एनक्रिप्शन हटाने से मना कर दिया है और कहा है कि अगर उसे एनक्रिप्श हटाने को कहा गया तो वह भारत छोड़ देगा.
मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने कोर्ट से कहा कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह सुनिश्चित करके यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा करता है कि केवल सेंडर (भेजने वाला) और रिसीवर ही संदेश सामग्री को जान सकते हैं. व्हाट्सऐप ने हाईकोर्ट को बताया है कि अगर उसे मैसेज एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो व्हाट्सऐप भारत में प्रभावी रूप से बंद हो जाएगा.
यहां आपको बता दे कि व्हाट्सऐप ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 को चुनौती दी है, जिसमें संदेशों का पता लगाने और भेजने वालों की पहचान करने की बात कही गई है।
व्हाट्सएप ने क्या दिया तर्क
कोर्ट में कंपनी की ओर से पेश तेजस करिया ने डिवीजन बेंच को बताया, 'एक प्लेटफॉर्म के तौर पर हम कह रहे हैं कि अगर हमें एन्क्रिप्शन तोड़ने के लिए कहा जाएगा तो व्हाट्सएप बंद हो जाएगा।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिया का कहना है कि लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल सिर्फ इसकी प्राइवेसी फीचर्स की वजह से ही करते हैं।
कंपनियों का तर्क है कि कानून एन्क्रिप्शन को कमजोर करेगा और भारतीय संविधान के तहत उपयोगकर्ता की गोपनीयता की सुरक्षा का उल्लंघन करेगा।
कंपनी के वकील ने कहा, ''दुनिया में कहीं और ऐसा कोई नियम नहीं है. ब्राज़ील में भी नहीं. हमें पूरी चेन रखनी होगी और हमें नहीं पता कि कौन से मैसेज को डिक्रिप्ट करने के लिए कहा जाएगा.' इसका मतलब है कि लाखों-करोड़ों मैसेज को कई सालों तक स्टोर करना होगा."
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन क्या है?
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन एक संचार प्रणाली है जिसमें संदेश भेजने वाले और संदेश प्राप्त करने वाले के अलावा कोई और शामिल नहीं होता है। यहां तक कि कंपनी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन में यूजर्स के मैसेज भी नहीं देख सकती है. कंपनी ने कोर्ट में कहा कि नए नियमों से यूजर की प्राइवेसी को खतरा हो सकता है. सरकार ने इसके लिए प्लेटफॉर्म के साथ कंसल्ट भी नहीं किया।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले साल मेटा के वार्षिक कार्यक्रम में एक वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा था, "भारत एक ऐसा देश है जो सबसे आगे है... लोगों और व्यवसायों ने मैसेजिंग को कैसे अपनाया है, इस मामले में आप दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं."
(For more news apart fromWhatsApp will be closed in India news in hindi delhi high court, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)