Bank Holidays in December 2023: दिसंबर में कुल 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, लिस्ट देखकर करें प्लानिंग

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

जो लोग बैंक से जुड़ा अपना कुछ काम करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक बार यह जरूर जान लेना चाहिए कि साल के अंतिम महीने दिसंबर में...

Bank Holidays in December 2023

Bank Holidays in December 2023 : साल 2023 भी अब खत्म होनेवाला है. साल का आखरी महीना दिसंबर अब कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा। ऐसे में जो लोग बैंक से जुड़ा अपना कुछ काम करवाना चाहते है तो इसके लिए आपको एक बार यह जरूर जान लेना चाहिए कि साल के अंतिम महीने दिसंबर में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे।  ताकि आप आपना काम करवाने के लिए उस दिन घर से निकले जिस दिन बैंक खुले हो. इससे आपका समय और पैसा दोनों बचेगा। 

बैंक से जुड़ा काम एक बहुत ही जरूरी काम होता है. इसके लिए बैंक अवकाश लिस्ट देख लेना सही रहता है. इससे आप सही प्लानिंग भी कर पाते हैं. बता दें कि दिसंबर 2023 में कुल 18 दिन बैंक की छुट्टी रहने वाली है. बता दें कि रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए राज्यों के हिसाब से बैंक अवकाश लिस्ट जारी करते है.  दिसंबर 2023 में उद्घाटन दिवस, क्रिसमस आदि के कारण कुल 18 दिन बैंक अवकाश रहेंगे। बता दें कि इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल की गई है.

देखें बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट

-1 दिसंबर (शुक्रवार): उद्घाटन दिवस के अवसर पर ईटानगर और कोहिमा बैंक बंद। 

-3 दिसंबर रविवार होने के कारण बैंक बंद.

-4 दिसंबर (सोमवार) : सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण पणजी में बैंक। 

-9 दिसंबर शनिवार होने के कारण बैंक बंद.

-10 दिसंबर रविवार होनो के कारण बैंक बंद.

-12 दिसंबर (मंगलनार) : लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक में बैंक बंद.

-13 दिसंबर (बुधवार ) : लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक बंद.

-14 दिसंबर (गुरूवार) : लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक बंद.

-17 दिसंबर  रविवार होने के कारण बैंक बंद.

-18 दिसंबर (सोमवार) : यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के शिलांग में बैंक बंद.

-19 दिसंबर (मंगलवार): गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद। 

-23 दिसंबर चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद

-24 दिसंबर रविवार होने के कारण बैंक बंद.

-25 दिसंबर (सोमवार) : क्रिसमस के अवसर पर बैंक बंद। 

-26 दिसंबर (मंगलवार) : क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद। 

-27 दिसंबर (बुधवार) : क्रिसमस के अवसर पर कोहिमा में बैंक बंद। 

-30 दिसंबर (शनिवार) :  यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक अवकाश। 

-31 दिसंबर रविवार होने के कारण बैंक अवकाश। 

बैंक अवकाश पर ऐसे करें ये जरूरी काम

जैसा कि आपने लिस्ट देखा कि दिसंबर में अलग-अलग राज्यों में बैंक अवकाश  निर्धारित है. वहीं 23 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक कई राज्यों में लगातार कई दिन तक बैंक अवकाश है.  ऐसे में जिन लोगों को बैंक से जुड़े  जरूरी काम है वह लागातार अवकाश के कारण अटक जाएंगे। इन दिनों अगर आपको कैश विड्रॉल कराना है तो आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं.  वहीं पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूपीआई, नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग  किया जा सकता है.

(For More Latest news apart from 'Bank Holidays in December 2023 News In Hindi ,  Stay tuned to Rozana Spokesman)