रिलायंस ने 10 साल में 150 अरब डॉलर का निवेश किया: मुकेश अंबानी

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

उन्होंने कहा, ‘‘हमने असंभव लगने वाले लक्ष्य तय किए और उन्हें हासिल किया।’’

Reliance invested $150 billion in 10 years: Mukesh Ambani

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने सोमवार को कहा कि कंपनी ने पिछले 10 साल में कुल मिलाकर 150 अरब डॉलर का निवेश किया है। यह किसी कंपनी का इस अवधि में अबतक का सर्वाधिक निवेश है।

कंपनी की सालाना आम बैठक (एजीएम) में अंबानी ने कहा कि रिलायंस उभरते नये भारत में अगुवा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने असंभव लगने वाले लक्ष्य तय किये और उन्हें हासिल किया।’’