Trending News: जानें कब हुई कौन सी कंपनी की स्थापना, कई कंपनियों के एप हुए बैन

Rozanaspokesman

गैजेट्स - ऑटो

आपको बताते हैं कि कौन सी कंपनी की कब स्थापना हुई, देखिए कंपनियों के स्थापना का साल।

Know when which social media company was established news in hindi

Trending News: सोशल मीडिया की दुनिया में आज तक कई कंपनियां आई और उन्होंने काफी शोहरत कमाई लोगों के दिल में जगह बनाई, लेकिन कई कंपनियां ऐसी भी हो जो आई लोगों तक पहुंची और फिर उसपर बैन लग गया। लेकिन आज हम आपको उन सभी कंपनियों के बारे में बताएँगे जो आज भी लोगों के काफी काम आ रही है। वहीं लोग इसका इस्तेमाल कर अपना मनोरंजन कर रहे है या अपने रोज़ के काम कर रहे हैं। चलिए जानते है कौन सी कम्पनी कितनी पुरानी और आप उनमें से कौन कौन सी कंपनियों के एप्स का आज भी इस्तेमाल कर रहे है।

कौन सी कंपनी की कब हुई स्थापना:

अब आपको बताते हैं कि कौन सी कंपनी की कब स्थापना हुई, देखिए कंपनियों के स्थापना का साल।

2016: TikTok

2011: Zoom

2009: Uber

2006: Twitter

2004: Facebook

2002: SpaceX

1999: Alibaba

1998: Google

1997: Netflix

1994: Amazon

1975: Microsoft

बता दें कि इसमें से कई कंपनियों के ऐप का इस्तेमाल आज भी कई देशों में किया जाता। लेकिन उन सभी का आंकड़ा अलग अलग हो सकता है। ऐसे में अगर भारत की बात करें तो यहां पर टिक टॉक बैन हो गया है। लेकिन की देशों में इसका व्यापक इस्तेमाल हो रहा है। वहीं 2006 में आए Twitter का नाम अब बदल गया है। जिसको लोग अब X नाम से जानते है।

(For more news apart from Know when which company was established News In Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)