IND vs AUS 3rd Test: KL Rahul की जगह शुभमन गिल की तीसरे टेस्ट में एंट्री, भारत ने टॉस जीता...

Rozanaspokesman

खेल

ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं।.

IND vs AUS 3rd Test: Shubman Gill replaces KL Rahul in the third Test

इंदौर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच, आज यानि 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने दो बदलाव किए है। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका दिया गया है। वहीं, मेजबान टीम ने साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम देते हुए उमेश यादव को मौका दिया है।

नई दिल्ली में दूसरा टेस्ट छह विकेट से गंवाने वाली टीम में ऑस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव करे हुए स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को पैट कमिंस और डेविड वार्नर की जगह टीम में शामिल किया है। दोनों विभिन्न कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं।

टीम इंडिया चार मैचों की टेस्ट सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इस टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम सीरीज जीतना चाहेगी। साथ ही यह मैच जीतने पर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। 

भारत के सात विकेट पर 84 रन

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को यहां लंच तक सात विकेट पर 84 रन बनाए। लंच के समय अक्षर पटेल छह जबकि रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर खेल रहे थे।. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमैन और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।