बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम ने कॉम गांव की सुरक्षा के लिए गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

Rozanaspokesman

खेल

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों विरोधी समूहों की कॉम गांवों में घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षाबलों से मदद चाहते हैं।’’.

Boxing star Mary Kom wrote a letter to Home Minister Amit Shah for the safety of Kom village.

इंफाल: बॉक्सिंग स्टार एम सी मैरी कॉम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से यह सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप का अनुरोध किया है कि सुरक्षा बल दोनों विरोधी समूहों की मणिपुर के कॉम गांवों में घुसपैठ रोकने के लिए कदम उठाएं। मैरी कॉम ने बृहस्पतिवार को शाह को लिखे गए पत्र में कहा कि कॉम समुदाय मणिपुर की एक स्थानीय जनजाति है और सबसे कम आबादी वाली अल्पसंख्यक जनजातियों में से एक है।

पदम विभूषण से सम्मानित मैरी कॉम ने कहा, ‘‘हम सभी दो विरोधी समुदायों के बीच बिखरे हुए हैं... दोनों तरफ से मेरे समुदाय पर संदेह जताया जाता है और हम विभिन्न समस्याओं के बीच फंस गए हैं... कमजोर आंतरिक प्रशासन और एक छोटा समुदाय होने से हम अपने अधिकार क्षेत्र में घुसपैठ करने वाली किसी भी ताकत के खिलाफ लड़ने में सक्षम नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों विरोधी समूहों की कॉम गांवों में घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षाबलों से मदद चाहते हैं।’’

पूर्व राज्यसभा सदस्य ने भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल और राज्य बलों के तैनात सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे आबादी की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निष्पक्ष रूप से निर्वहन करें और राज्य में शांति तथा सामान्य स्थिति बनाए रखने के उनके प्रयास सफल हों।

उन्होंने मणिपुर में सभी लोगों, विशेष रूप से मेइती और कुकी जो समुदायों से एक साथ आने, अपने मतभेदों को दूर करने और राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने का आग्रह किया। मैरी कॉम ने कहा, ‘‘हम सभी को मिलजुलकर रहने की जरूरत है। हमें अपने मतभेदों और क्षति को एक तरफ रख देना चाहिए। ’’