Mitchell Marsh : 'मैं ऐसा दोबारा कर सकता हूं' , वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने पर मिचेल मार्श ने दिया बेतुका बयान

Rozanaspokesman

खेल

अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मिचेल ने कहा कि ट्रॉफी पर पैर रखकर मैने किसी भी तरह का कोई अपमान नहीं किया है।

Mitchell Marsh's statement on stepping on the World Cup trophy

Mitchell Marsh : भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर यह खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को जीतकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम की. वहीं इस मैच के बाद  ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श का एक फोटो वायरल हुआ जिसमें वो वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर पैर रखे हुए पोज देते नजर आए थे. फोटो के सामने आने के बाद काफी विवाद हुआ सभी ने खिलाड़ी की काफी आलोचना की. वहीं अब मिचेल मार्श ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मिचेल ने कहा कि ट्रॉफी पर पैर रखकर मैने किसी भी तरह का कोई अपमान नहीं किया है। यह अपमानजनक नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि वो ऐसा दोबारा भी कर सकते है. 

यह भी पढ़े : Shubman Gill Net Worth: बल्लेबाजी में ही नहीं कमाई में भी किसी से कम नहीं है शुभमन गिल, सालाना कमाई कर देगा हैरान

मार्श ने सेन रेडियो को बताया, "इस तस्वीर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था।" मैंने ऐसा नहीं सोचा था. मैने इसके बारे में सोशल मीडिया पर भी ज्यादा नहीं देखा है. हर कोई मुझसे कह रहा है कि इससे विवाद पैदा हुआ है। हालांकि, उस तस्वीर में ऐसा कुछ भी नहीं था।  यह पूछे जाने पर कि क्या वह दोबारा ऐसा करेंगे, मार्श ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो शायद हां।"

मार्श की इस हरकत से भारतीय फैंस नाराज थे. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा था, ''इस ट्रॉफी के लिए दुनिया की सभी टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा थी. वह इस ट्रॉफी को अपने सिर पर रखना चाहते थे. आपको बता दें कि वर्ल्ड कप जीतने के चार दिन बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने थे.