IPL 2023: विराट कोहली और गौतम गंभीर के विवाद पर BCCI का सख्त एक्शन, दोनों पर लगाया मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना

Rozanaspokesman

खेल

दोनों के बीच 2013 में भी तीखी बहस हुई थी।

photo

नई दिल्ली: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैच के बाद हुई लड़ाई के मामले में अब बीसीसीआई ने कार्रवाई की है. लखनऊ में आईपीएल मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच एक बार फिर तकरार देखने को मिली। दोनों एक दूसरे के सामने आ गए। 5 मिनट तक बहस हुई। मामला इतना बढ़ा कि एल.एस.जी.के कप्तान केएल राहुल और सीनियर खिलाड़ी अमित मिश्रा को बीच-बचाव करना पड़ा। इसके बाद भी कोहली और गंभीर एक-दूसरे से नाराज नजर आए। बता दें कि इससे पहले दोनों के बीच 2013 में भी तीखी बहस हुई थी।

मैच के दौरान विराट ने अपने जूते दिखाकर नवीन-उल-हक को  स्लेजिंग भी किया। विवाद के बाद, गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आईपीएल से प्रतिबंधित कर दिया गया था। आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। एलएसजी गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया है। गौतम गंभीर, कोहली और नवीन ने अपनी गलती मानी है।

विवाद विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच मैच के बाद हाथ मिलाने की परंपरा के दौरान शुरू हुआ। अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने विराट को कुछ ऐसा कह दिया था जो मारपीट में बदल गया। उस वक्त मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर काइल मेयर्स विराट के साथ चलते हुए दिखे. विराट और मेयर्स के बीच भी विवाद बढ़ता नजर आया तो गौतम गंभीर वहां पहुंचे. वह हाथ पकड़कर वहां से अपने बैटर ले आए । बाद में विराट और गंभीर आपस में उलझते हुए नजर आए.