Asia Cup 2023: वनडे में 4 साल बाद आज भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, दोपहर 3 बजे शुरु होगा मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं,...
मुंबई- एशिया कप 2023 का तीसरा मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा. पाकिस्तान की टीम अपने पहले मैच में नेपाल को हरा चुकी है. इसके साथ ही भारतीय टीम का यह पहला मैच होगा. दोनों टीमें चार साल बाद वनडे फॉर्मेट में आमने-सामने हैं. इससे पहले उनका आखिरी मैच 2019 वर्ल्ड कप में था.
मैच से एक दिन पहले पाकिस्तान ने प्लेइंग-11 का ऐलान किया था. टॉस के समय भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का खुलासा होगा।
मौसम विभाग की विभिन्न वेबसाइटों के मुताबिक शनिवार दोपहर मैच के समय कैंडी में बादल छाए रहेंगे. मैच के दौरान बारिश की संभावना 84% है.
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की हुई है. वहीं भारतीय टीम ने 55 मैच अपने नाम किए हैं. इसके अलावा दोनों के बीच 4 मैच बेनतीजा रहे.