Asian Games 2023: रोलर स्केटिंग में भारतीय महिला और पुरूष टीम ने जीता कांस्य पदक

Rozanaspokesman

खेल

चीनी ताइपै को स्वर्ण और दक्षिण कोरिया को रजत पदक मि

Indian women's and men's team won bronze medal in roller skating.

हांगझोऊ​ : भारत की महिला और पुरुष रोलर स्‍केटिंग टीम ने सोमवार को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 में 3000 मीटर स्‍पीड स्‍केटिंग रीले स्‍पर्धा में कांस्य पदक जीते।

संजना बथूला, कार्तिका जगदीश्वरन , हीरल साधू और आरती कस्तूरी राज की भारतीय चौकड़ी ने 4 : 34 . 861 सेकंड का समय निकालकर कांस्य पदक हासिल किया । चीनी ताइपै को स्वर्ण और दक्षिण कोरिया को रजत पदक मिला ।

पुरूष वर्ग में आर्यनपाल सिंह घुमन, आनंद कुमार वेलकुमार, सिद्धांत कांबले और विक्रम इंगले ने 4 : 10 . 128 सेकंड के समय के साथ कांसे का तमगा अपने नाम किया । चीनी ताइपै को स्वर्ण और दक्षिण कोरिया को रजत पदक मिला । भारतीय रोलर स्केटर्स ने ग्वांग्झू में 2010 एशियाई खेलों में पुरूषों की फ्री स्केटिंग और पेयर्स स्केटिंग में कांस्य पदक जीते थे ।