ICC Test Ranking:ICC टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में विराट कोहली की वापसी, पीछे रह गए रोहित शर्मा, बाबर आजम का हुआ ये हाल
कोहली रेंकिंग में चार पायदान आगे नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
Virat Kohli returns to the top 10 of ICC Test rankings : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए नया साल काफी खास हो गया है. विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर टॉप 10 में एंट्री कर ली है. कोहली रेंकिंग में चार पायदान आगे नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बता दें कि आज आईसीसी टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग जारी की। इसमें विराट कोहली ने दो साल बाद अपनी जगह बनाई है. कोहली 2022 में शीर्ष 10 से बाहर हो गये थे लेकिन पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में 38 और 76 रन की पारी खेलने से वह फिर इसमें वापसी करने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें : Isha Malviya News: अभिषेक, समर्थ ही नहीं इस बड़े एक्टर के साथ भी रिश्ते मे रह चुकी है ईशा, वायरल हुई पुरानी तस्वीरें
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार वह शीर्ष पर चल रहे केन विलियमसन से 103 रेटिंग अंक नीचे हैं जबकि जो रूट और स्टीव स्मिथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम छठे स्थान पर है.
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 14वें स्थान पर खिसक गये, उन्होंने सेंचुरियन में पांच रन बनाये थे और एक पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके थे। केएल राहुल भी 11 पायदान की उछाल से 51वें स्थान पर पहुंच गये। उन्होंने श्रृंखला के शुरूआती मैच में 101 और चार रन बनाये थे।
गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं जबकि वह सेंचुरियन में 41 रन देकर एक विकेट ही झटक सके थे। रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। जडेजा आल राउंडर सूची में शीर्ष पर कायम हैं, उनके बाद अश्विन दूसरे स्थान पर हैं जबकि शार्दुल ठाकुर 34वें स्थान पर खिसक गये हैं। टीम रैंकिंग में भारत 118 अंक लेकर आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से ऊपर शीर्ष पर काबिज है।
ये है टॉप 10 बल्लेबाज
ICC द्वारा जारी टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Test Ranking) में...
-864 अंक के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले स्थान पर
- 859 अंक के साथ इंग्लैंड के जो रुट दूसरे स्थान पर,
-820 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे स्थान पर,
-786 अंक के साथ न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल चौथे स्थान पर,
-785 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा पांचवें स्थान पर,
-782 अंक के के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम छठे स्थान पर,
-777 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन सातवें स्थान पर,
-773 अंक के साथ इंग्लैंड के हैरी ब्रुक आठवें स्थान पर,
-761 अंक के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) नौंवे स्थान पर
-754 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 10 वें स्थान पर .
(For more news apart from Virat Kohli returns to the top 10 of ICC Test rankings News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)