ICC T20I Rankings: ICC T20 रैंकिंग में हार्दिक का जलवा, बने दुनिया के No.1 ऑलराउंडर

खेल

हार्दिक पंड्या ने ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रर्दशन किया.

Hardik Pandya becomes world No. 1 ranked all-rounder in ICC men's T201 rankings

ICC T20I Rankings:  भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रर्दशन किया. यह प्रर्दशन उनके लिए एक खास उपहार के रुप में लौटा है. हार्दिक पंड्या दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। हार्दिक पंड्या ICC पुरुष T201 रैंकिंग में नंबर 1 रैंक वाले ऑलराउंडर बन गए हैं. बता दे कि हार्दिक इस रैंक पर पहुंचने वाले पहले भारतीय बने है। हार्दिक अब श्रीलंका के स्टार वानिंदु हसरंगा के साथ टॉप रैंक वाले T201 ऑलराउंडर बन गए हैं. 

गौर हो कि हार्दिक ने ICC टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच पलट दिया और भारत की साउथ अफ्रीका पर 7 रनों की जीत में अहम योगदान निभाया. हार्दिक का टी20 वर्ल्ड कप में बल्ले और गेंद योगदार भी जोरदार था. जानकारी दे दें कि हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में खिताब जीतने के बाद भारत के क्रिकेटरों की रैंकिंग में सुधार हुआ है।

आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के नए कप्तान  बनने के बाद  हार्दिक को काफी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था. वहीं पंड्या ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से शानदार वापसी की है. पंड्या ने निचले क्रम में बल्ले से प्रभावी पारियां खेली और गेंद से भी उम्दा प्रदर्शन किया तथा जब टीम को जरूरत थी तो विकेट चटकाए। उन्होंने टूर्नामेंट में 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए।

हार्दिक ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फाइनल में किया। दक्षिण अफ्रीका की टीम को 30 गेंद में 30 रन की दरकार थी और क्लासेन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उन्होंने भारत को वापसी दिलाते हुए जीत दिला दी। पंड्या ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर क्लासेन को आउट किया। वह अंतिम ओवर में 16 रन का बचाव करने उतरे और सात रन की जीत के साथ भारत को दूसरा टी20 विश्व कप खिताब दिलाया।

टी20 विश्व कप में 15 विकेट चटकाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में 12 स्थान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं जो 2020 के बाद उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष 10 में मार्कस स्टोइनिस, सिकंदर रजा, शाकिब अल हसन और लियाम लिविंगस्टोन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है। मोहम्मद नबी चार स्थान के नुकसान से शीर्ष पांच से बाहर हो गए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नोर्किया सात स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के आदिल राशिद शीर्ष पर हैं।

(For More News Apart from Hardik Pandya becomes world No. 1 ranked all-rounder in ICC men's T201 rankings news In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)