Olympics 2024: एंजेला कैरिनी को 50 हजार डॉलर देगी आईबीए, बॉक्सिंग रिंग में ट्रांसजेडर से हुई थी भिडंत

खेल

दिलचस्प बात यह रही की मुकाबले के दौरान खलीफ के एक पंच के बाद ही करिन मैच से बाहर हो गई.

IBA will give 50 thousand dollars to Italy's Angela Carini imane khelif news in hindi

Olympics 2024: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वो गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में अल्जीरियाई इमाने खलीफ के खिलाफ अपना वेल्टरवेट राउंड-ऑफ-16 मुकाबला 46 सेकंड में हारने वाली इटली की एंजेला कैरिनी को पुरस्कार राशि में 50,000 डॉलर देगा. आईबीए ने कहा कि करिनी को 50 हजार डॉलर, उनकी फेडरेशन को 25 हजार डॉलर और उनके कोच को अतिरिक्त 25 हजार डॉलर दिए जाएंगे.

बता दें कि गुरुवार को पेरिस ओलंपिक के महिला बॉक्सिंग इवेंट में इटालियन खिलाड़ी एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ के बीच मुकाबला हुआ. इस राउंड-ऑफ-16 मुकाबले में करीन ने सिर्फ 46 सेकेंड में ही हार मान गई. इस मुकाबले में इमान को जीत दी गई. दिलचस्प बात यह रही की मुकाबले के दौरान खलीफ के एक पंच के बाद ही करिन मैच से बाहर हो गई. करिन के नाक में चोट आई. करिन ने दावा किया कि इमाम का पंच उन्हें बहुत जोर से लगा था. उन्होंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था.
 कैरिनी मैच के दौरान ही रोने लगी थी. 

यहां आपको बता दे कि इमान खलिफ एक ट्रांसजेडर हैं. इसको लेकर विवाद भी छिड़ा हुआ है कि एक ट्रांसजेडर को महिला खिलाड़ी के साथ कैसे भिड़वाया जा सकता है.

बता दे कि  2023 में इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के जेंडर टेस्ट में खलीफ फेल हो गई थीं. टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इमान में XY क्रोमोजोम्स हैं, जो पुरुषों में पाए जाते हैं। इसके बाद वह टूर्नामेंट नहीं खेल पाई थी. लेकिन इस बार ओलंपिक में जेंडर-इक्वालिटी की वजह से उन्हें एंट्री मिली. अल्जीरिया की इमान खलीफ पर आरोप है कि उसके शरीर में टेस्टोस्टेरॉन की मात्रा बेहद ज्यादा थी.

IBA के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने कहा, "मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि उन्होंने महिला बॉक्सिंग को क्यों समाप्त किया. केवल पात्र एथलीटों को ही रिंग में मुकाबला करना चाहिए ताकि सुरक्षा बनी रहे. मैं उनके आंसू नहीं देख सका."

बता दे कि एलन मस्क भी इटली की एंजेला कैरिनी  के सपोर्ट में उतरे हैं. 


(For more news apart from IBA will give 50 thousand dollars to Italy's Angela Carini imane khelif news in  hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)