कुश्ती को गर्त में पहुंचा देगी तदर्थ समिति: बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण ने यहां पत्रकारों से कहा,‘‘तदर्थ समिति के सदस्यों को कुश्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
गोंडा (उप्र) : भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने इस खेल का संचालन कर रही भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की तदर्थ समिति की कार्य प्रणाली की कड़ी आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि इससे खेल को बड़ा नुकसान पहुंच रहा है।
बृजभूषण ने यहां पत्रकारों से कहा,‘‘तदर्थ समिति के सदस्यों को कुश्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर इसी तरह से कुश्ती का संचालन चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जबकि यह खेल गर्त में चला जाएगा।’’
बृजभूषण पर कुछ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, इसके बाद आईओए ने कुश्ती के संचालन के लिए तदर्थ समिति नियुक्त की थी। भाजपा सांसद बृजभूषण ने कहा,‘‘मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि कुश्ती में हमारा जो पिछला प्रदर्शन रहा है हम उसे भी नहीं दोहरा पाएंगे क्योंकि वर्तमान समय में ना तो शिविर का आयोजन किया जा रहा है और ना ही किसी तरह के ट्रायल या राष्ट्रीय चैंपियनशिप आयोजित किये जा रहे हैं।’’