बंगाल महिला टी20 ब्लास्ट में भाग लेंगी छह टीम
यह टूर्नामेंट 17 दिन तक चलेगा जिसमें कुल 33 मैच खेले जाएंगे। इससे लगभग 100 खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले पहले महिला IPL से पूर्व अपना कौशल ...
कोलकाता : बीरभूम की एमजीआर खेल अकादमी में सोमवार से शुरू होने वाले बंगाल महिला टी20 ब्लास्ट के दूसरे टूर्नामेंट में छह टीम में भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट 17 दिन तक चलेगा जिसमें कुल 33 मैच खेले जाएंगे। इससे लगभग 100 खिलाड़ियों को अगले साल होने वाले पहले महिला आईपीएल से पूर्व अपना कौशल दिखाने का मौका मिलेगा।
बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बयान में कहा, ‘‘ यह बंगाल की टीम और भविष्य में महिला आईपीएल में जगह बनाने का माध्यम बन सकता है। मैं इसमें भाग लेने वाले सभी क्रिकेटरों को शुभकामनाएं देता हूं।’’
टूर्नामेंट में जो छह टीम भाग लेंगी उनमें मोहन बागान, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, कालीघाट क्लब, राजस्थान क्लब, बारानगर स्पोर्टिंग क्लब और जिमखाना शामिल हैं।