तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घर गूंजी किलकारी, पत्नी संजना गणेशन ने दिया बेटे को जन्म
बुमराह ने यह खुशी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर की है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के घर किलकारी गूंजी है. उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी बुमराह ने यह खुशी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने बेटे की झलक दिखाई है और उनका नाम भी बताया गया है.
बुमराह ने एक्स पर अपने बेटे और पत्नी संजना के हाथों की उंगलियों की तस्वीर शेयर की और लिखा, “हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है! आज सुबह हमने अपने छोटे बेटे, अंगद का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है उसका इंतजार नहीं कर सकते – जसप्रीत और संजना।”
गौरतलब है कि, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने कोविड-19 महामारी के दौरान गोवा में कुछ गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में 15 मार्च 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे। अब करीब ढाई साल बाद दोनों के जीवन में नन्हे मेहमान की एंट्री हुई है।