केरल ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर एफसी को 1-0 से हराया

Rozanaspokesman

खेल

मैच का इकलौता गोल यूनान के स्ट्राइकर डायमंटाकोस ने 17वें मिनट में किया। उनके गोल के दम पर टीम ने लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज की। 

Kerala Blasters beat Jamshedpur FC 1-0

जमशेदपुर : दिमित्रियोस डायमंटाकोस के गोल से केरल ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 1-0 से शिकस्त दी। 

मैच का इकलौता गोल यूनान के स्ट्राइकर डायमंटाकोस ने 17वें मिनट में किया। उनके गोल के दम पर टीम ने लगातार चौथे मैच में जीत दर्ज की। 

इस जीत के बाद केरल की टीम तालिका में पांचवें स्थान पर बरकरार हैं। टीम के आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार से 15 अंक हो गए हैं। वहीं, लगातार पांचवी हार के बाद जमशेदपुर की टीम दसवें स्थान पर हैं।